
हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के योग विभाग द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों ज्ञान और कौशल के विकास हेतु सदैव तत्पर और प्रयत्नशील है। आभासी रूप में आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती स्मृता शीतल विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभागिता की।
विशेषज्ञ वक्ता श्रीमती स्मृता शीतल ने योग के विद्यार्थियों को योग की शिक्षण विधियां में पाठ योजना के प्रायोगिक विषय से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि योग के वैज्ञानिक तरीकों को जनसमान्य तक पहुँचाने में पाठ योजना अतिआवश्यक है। स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की अधिष्ठाता व योग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान ने विशेषज्ञ व्याख्यान को विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद बताया। योग विभाग के सहायक आचार्य और शिक्षक प्रभारी डॉ. अजय पाल ने बताया कि विद्यार्थियों को योग के प्रायोगिक पक्ष को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए उसकी पाठ योजना की अति आवश्यकता होती है, ताकि वे वैज्ञानिक तरीकों से योग के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक पक्ष को रख सकें। योग विज्ञान के क्षेत्र में हुए नए अनुसंधानों से जन सामान्य को लाभ दे सकें। इस अवसर पर योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नवीन सहित विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया
Click Here for More Institutional Activities