Institutional Activities

हकेवि में साइकिल यात्रा निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

:- विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत निकाली गई फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से शुरू होकर वाईफाई सर्कल पर समाप्त हुई

 

हरियाणा: विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, दिल्ली के सहयोग से निकाली गई इस साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज प्रदूषण के कारण खुली हवा में सांस लेना भी जानलेवा साबित होेने लगा है। ऐसे में साइकिल रैली का उद्देश्य प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के बार में विश्वविद्यालय परिवार व आमजन को जागरूक करना है। साथ ही युवा पीढ़ी को शारीरिक रूप से फिट रखने का प्रयास इस साइकिल रैली के माध्यम से किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत निकाली गई फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से शुरू होकर वाईफाई सर्कल पर समाप्त हुई। इस रैली में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके बच्चों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।

Click Here for More Institutional Activities