Institutional Activities

फेलिसिटी इंटरफेस नेटवर्किंग और समुदाय निर्माण विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार

नेटवर्किंग और समुदाय निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका :----राष्ट्रीय सेमिनार में थर्ड जेंडर और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी शिरकत की

नई दिल्ली। डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज के सामाजिक कार्य विभाग एवं संकल्प क्लब के संयुक्त तत्वावधान में फेलिसिटी इंटरफेस नेटवर्किंग और समुदाय निर्माण विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

         सेमीनार के  उद्घाटन भाषण में कॉलेज प्राचार्य प्रो सदानंद प्रसाद ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों के साथ काम करने वाले विद्यार्थियों के लिए भविष्य मे अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं रोजगार सृजन के अच्छे स्त्रोत बन कर उभर रही हैं। सरकार के साथ भागीदारी कर ये संस्थाएं योजनाओं को समुदाय तक ले जाकर समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जुड़कर रोजगार के साथ देश निर्माण में भागीदार बनें।  इस अवसर पर प्रो. नीना पाण्डेय ने कहा कि कम्युनिटी बिल्डिंग मे महिलाओं की  बड़ी भूमिका है | अनेक महिलाएँ आगे आकर  कम्युनिटी बिल्डिंग  काम का  कर रही है |

            विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  प्रो. बीना रेड्डी ने बताया कि नेटवर्किंग और कम्युनिटी बिल्डिंग मे नेटवर्किंग की  महत्वपूर्ण भूमिका रही है | प्रो. अर्चना कौशिक ने कहा कि कम्युनिटी बिल्डिंग सामूहिक विकास की अवधारणा पर काम करता है जिसमे नेटवर्किंग एक महत्वपूर्ण उपकरण है | प्रो. सुषमा बत्रा ने बताया कि समाज सेवा मे काम करने वाले विद्यार्थीयों के लिए सकरात्मकता का होना  बहुत जरूरी है |

                  महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवी संस्थाओं ने  कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया । स्टॉल लगाकर कई सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान कर विद्यार्थियों को जागरुक  किया गया। एचआइवी  के संक्रमण एवं एड्स के रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारियां प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाया गया जो विद्यार्थियों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा । सामाजिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में थर्ड जेंडर के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की और अपने कला का प्रदर्शन किया। कॉलेज के खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया। 

            सेमिनार में पच्चीस से ज्यादा स्वयंसेवी संगठनों से प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर प्रो अवतार सिंह, प्रो ऋचा चौधरी, प्रो तुष्टि भारद्वाज, डॉ सुकृति चौधरी,डॉ दीपशिखा चौधरी, डॉ अंजली सुमन, श्री कुमार सत्यम, डॉ किसलय कुमार सिंह सहित  महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में  उपस्थित रहे।

Click Here for More Institutional Activities