Latest News

भारतीय सेना के पराक्रम की परिचायक है कारगिल विजय: प्रो. टंकेश्वर कुमार

:- कारगिल विजय दिवस पर हकेवि में कार्यक्रम आयोजित

 

हरियाणा: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को नमन किया गया। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खण्ड तीन में स्थित विद्या वीरता स्थल पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर सेना के वीर योद्धाओं के त्याग, बलिदान व देश के प्रति समर्पण को याद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के द्वारा गोद लिए गए गाँवों व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सेना के पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। 

कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम का परिचायक है। इस युद्ध की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कुलपति ने इस लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के बलिदान को याद किया और उसे सर्वोच्च बलिदान बताया। 

विद्या वीरता स्थल पर दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित करने के पश्चात शिक्षा पीठ स्थित सभागार में छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कैप्टन कृष्ण सिंह शेखावत, कैप्टन रामकिशन तंवर, कैप्टन विक्रम सिंह तंवर, सुबेदार सवाई सिंह, सुबेदार जय पाल सिंह, सुबेदार अवदेश कुमार, हवलदार एमसी शर्मा, हवलदार संजय सिंह, नायब सुबेदार संदीप तंवर, डॉ. भंवर सिंह, कैप्टन हनुमान सिंह, नायब सुबेदार बीर सिंह, नायब सुबेदार जयराम, नायब सुबेदार राजेराम सहित पूर्व सैनिक सम्मिलित हुए। 

उन्होंने अपने अनुभव शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों व ग्रामीणों के साथ साझा किए। इनमें कैप्टन विक्रम सिंह व कैप्टन रामकिशन ने सेना के समक्ष उपस्थित विषम परिस्थितयों पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय में कार्यरत सेना से सेवानिवृत्त राजेश जांगड़ा ने भी कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कारगिल की विजय पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कुलपति ने कहा कि इस आयोजन में उपस्थित पूर्व सैनिकों के मन के भावों को सुनकर समूचा माहौल देशभक्ति से भर गया है और हमें सदैव देश की बेहतरी के लिए इन सैनिकों की भांति ही तत्पर रहना चाहिए। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी इस अवसर पर जय जवान जय किसान के साथ-साथ शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि युवा पीढ़ी को इन तीनों से प्रेरणा लेकर जीवन में अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को बेहद प्रेरणादायक बताया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से अवश्य ही प्रतिभागियों के मन में देश सेवा का भाव प्रबल होता है। 

कार्यक्रम के दौरान उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय पाल शर्मा ने कारिगल की लड़ाई में परमवीर चक्र विजेताओं के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. रेनु यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, सारिका शर्मा, प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. रंजन अनेजा, प्रो. रणवीर सिंह, प्रो. प्रमोद कुमार, सुंदर लाल शर्मा, राधेश्याम सिंह, बसर सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Click Here for More Latest News