
नई दिल्ली : केन्द्रीय जलशक्ति तथा खाद्य प्रसस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि फोटोग्राफी व फोटोग्राफर के लिये प्रत्येक क्षण मूल्यवान होता है। उन्होंने कहा कि केवल एक क्षण किसी भी फोटो को अमर बना देता है। उन्होंने कहा कि पल व परिस्थितियों को बांध लेना कैमरे की ताकत है लेकिन इसमें फोटोग्राफर की प्रतिभा की बड़ी भूमिका है।
केन्द्रीय जलशक्ति तथा खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के 36वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ अंतराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता चित्रांजलि के पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ किया। छह दिवसीय इस समारोह के पहले दिन स्व. महेन्द्र चौधरी स्मृति अंतराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता चित्रांजलि के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया तथा प्रतियोगिता में शामिल हुए उत्कृष्ट चित्रों की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस दौरान आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डा.सच्चिदानंद जोशी ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले स्थापना दिवस समारोह में प्रत्येक दिन साहित्यक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में कुल 4258 फोटोग्राफरों ने अपने अपने फोटो भेजे जिनमें से कर्नाटक के मुदबीगिरी निवासी फोटोग्राफर जिग्नेश प्रसाद को एक लाख रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र के साथ प्रथम पुरुस्कार मिला जबकि दिल्ली के मानवेन्द्र वशिष्ठ को 50 हजार रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र के साथ द्वितीय पुरुस्कार तथा कोलकाता के बिस्वानाथ बेग को 25 हजार रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र के साथ तीसरा पुरुस्कार मिला। समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि फोटोग्राफी की कला एक जुनून है, फोटोग्राफर अपना समय व पैसा खर्च कर दिन भर कुछ अच्छी फोटो लेने के लिये अपनी जान को जोखिम में डालकर कई जगह ्रभमण करता है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर में किसी भी पल को अपने कैमरे में कैद करने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि जो समय बीत गया वह वापस नहीं लौट सकता लेकिन भगवान ब्रहमा जी ने समय को कैद करने की ताकत भी कैमरे को दी है, उन्होंने कहा कि किसी भी पल या घटना को कैद करना केवल कैमरे की ताकत नहीं बल्कि यह फोटोग्राफर की प्रतिभा पर निर्भर है, क्योंकि किसी भी फोटो का केवल एक क्षण होता है, वह क्षण बीतने के बाद उसे क्लिक नहीं किया जा सकता। आईजीएनसीए के विभागाध्यक्ष संरक्षण अचल पाण्डया ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में आईजीएनसीए के ट्रस्टी आलोक जैन, बिरद राजाराम याजनिक तथा वासुदेव कामत के अलावा संजीव चौधरी तथा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे फोटोग्राफर एच सतीश व अनिल रिसाल सिंह उपस्थित थे।
Click Here for More Institutional Activities