Latest News

मनुष्यता का विकास विद्यार्थी जीवन का चरम लक्ष्य होना चाहिए प्रो. नीलम सांगवान

उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए योग विभाग, विभागीय गतिविधियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार के दिन विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करता है

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का योग विभाग विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर
कुमार की प्रेरणा और उनके नेतृत्व में लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का
अनुसरण करते हुए योग विभाग, विभागीय गतिविधियों को लेकर प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार के दिन विद्यार्थियों को
आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करता है ताकि उनका शिक्षण और प्रशिक्षण सही तरीके से चलता रहे। साथ ही वे
विषय की गहराइयों को समझ सकें व प्रायोगिक ज्ञान को आत्मसात कर सकें। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय की
अंतर विषय एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान पीठ की अधिष्ठाता एवं योग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान ने
विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के तरीकों, जीवन में कैसे निरंतरता के साथ प्रयास
करते हुए, जीवन के चरम उत्कर्ष तक पहुंचने और सफलता प्राप्त संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश
डाला। उन्होंने कई उदाहरणों के साथ अपने जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं का भी वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को
निरंतर प्रगतिशील रहने और प्रतियोगी बने रहने की प्रेरणा दी। प्रो. सांगवान द्वारा प्रदान की गई प्रेरणादायक
जानकारी योग विभाग के विद्यार्थियों, शोधार्थियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी। इस अवसर पर योग विभाग
के सहायक आचार्य डॉ. नवीन, शिक्षक प्रभारी डॉ. अजय पाल और विभाग के सभी शोधार्थी और विद्यार्थी
उपस्थित रहे।

Click Here for More Latest News