Latest News

डीयू : छात्र जान सकेंगे किसी भी प्रोग्राम को चुनने वाले उम्मीदवारों की संख्या

डीयू ने वेबसाइट पर "कॉलेज - प्रोग्राम प्रेफ़्रेन्स विंडो" नया फीचर जोडव

 

  • DU  द्वारा नया फ़ीचर " कॉलेज - प्रोग्राम प्रेफ़्रेन्स विंडो" प्रवेश वेब्सायट पर जोड़ा गया
  • ```इस विशेषता के माध्यम से उम्मीदवार उन उम्मीदवारों की संख्या देख सकेंगे जिन्होंने किसी कॉलेज में किसी विशेष प्रोग्राम को चुना है

राधा प्रिया

नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविध्यालय में प्रवेश पाने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों की मदद करने के लिए विश्वविध्यालय द्वारा लगातार प्रयास जारी रखने के लिए उम्मीदवारों के डैश्बॉर्ड और साथ ही विश्वविध्यालय की प्रवेश वेबसाइट (https://ugadmission.uod.ac.in/index.php/site/preference) पर एक नए टैब "college-program wise preference count" के रूप में जोड़ा गया है। 

इस नए फ़ीचर कि मदद से सभी उम्मीदवार उन उम्मीदवारों की संख्या देख सकेंगे जिन्होंने कॉलेज में किसी एक विशेष प्रोग्राम को चुना है। 
इस गणना को दो घंटे के आधार पर अपडेट किया जाएगा ताकि उम्मीदवारों को उन प्रोग्राम और कॉलेज की प्राथमिकताओं पर वास्तविक समय की तात्कालिक जानकारी मिल सके जिन्हें उम्मीदवार चुन रहे है। 

दिल्ली विश्वविध्यालय के मुताबिक़ देखा गया है कि कुछ उम्मीदवार दिए गए बहुत से विकल्पों में एलिजिबल होने के बावजूद बहुत कम विकल्पों का चयन कर रहे है। 
सभी उम्मीदवारों को DU द्वारा यह सलाह दी गयी है की कॉमन सीट एलोकेशन (CSAS) के नियमो के अनुसार सीट प्राप्त करने की सम्भावना को आसन बनाने के लिए उम्मीदवार जिन कार्यक्रम और कॉलेज के लिए एलिजिबल है, उनमें से अधिकतम संख्या का चयन करें। 

दिल्ली विश्वविध्यालय के अनुसार सभी उम्मीदवारों द्वारा यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के चरण 1 और चरण 2 सोमवार, 10 अक्तूबर, 2022 को शाम 04:59 बजे उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई पसंद को ऑटो-लॉक कर दिया जाएगा।

Click Here for More Latest News