Latest News

डॉ पी डी गर्ग डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभागार में मिला सम्मान

डा.गर्ग हुए डाक्टरेट की मानद उपाधि से विभुषित


 नई दिल्ली।  
       होम्योपैथी के क्षेत्र में अनुसंधान के लिये आज दिल्ली विविद्यालय के सभागार में उत्तरप्रदेश के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डा. पीडी गर्ग को डाक्टरेट की मानद उपाधि से विभुषित किया गया। उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि  आईजी रेलवे एस के सिंह तथा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एनके जैन ने प्रदान किया।
    दिल्ली विविद्यालय के सभागार में आज सोकरेट सोशल रिसर्च युनिवर्सिटी की ओर से आयोजित जुनियर साइंटिस्ट अवार्ड समारोह के दौरान डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। समारोह में जस्टिस एनके जैन तथा आईजी रेलवे एसके सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश माटी बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला मुख्य अतिथि रहे। समारोह में डाक्टरेट की मानद उपाधि से विभुषित किये गये डा. पीडी गर्ग पिछले लगभग तीस वर्ष से होम्यौपैथी दवा के क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे हैं और उन्होंने कई गंभीर बीमारियों के निदान में सफलता हासिल की है। इस दौरान देश भर के लगभग तीन दर्जन युवाओं को जुनियर साइंटिस्ट अवार्ड भी प्रदान किया गया।
    समारोह को संबोधित करते हुए जस्टिस एनके जैन ने सभी युवाओं से मानवता की सेवा करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि ईर ने यह जीवन व शरीर एक उपहार के रूप में दिया है और इंसान को पूर्ण इंसान बनाया है, इसलिये प्रत्येक मानव का भी कर्तव्य है कि वह ईर से मिले उपहार के बदले मानव व समाज सेवा करें। उन्होंने नागरिकों से अपने धन दौलत की अंधी दौड़ में भागने के बजाय अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा हासिल करके ही नई पीढ़ी अपना व समाज का भला कर सकती है।

Click Here for More Latest News