Latest News

हकेवि में स्थिरता के लिए महिला उद्यमिता के महत्व पर मंथन

-आईसीएसएसआर व एबीआरएसएम के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

 

महेंद्रगढ़  : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ आर्थिक विकास के 75वर्ष: स्थिरता के लिए महिला उद्यमिता विषय पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ सोमवार 10 अक्टूबर से हो रहा है। दो दिवसीय यह संगोष्ठी भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएसएसआर) व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न संस्थानों के बुद्धिजीवी शामिल होंगे। इस दो दिवसीय आयोजन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप शामिल होने जा रही है जबकि समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित विश्वविद्यालय में उपस्थित रहेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से आजादी के 75 वर्ष और इस कालखंड में आर्थिक में महिला उद्यमिता के महत्व को जानने समझने का अवसर मिलेगा। संगोष्ठी की संयोजिका प्रबंधन अध्ययन विभाग की डॉ. दिव्या, आयोजन सचिव अर्थशास्त्र विभाग में सहायक आचार्य डॉ. रश्मि तंवर और भूगोल विभाग में सहायक आचार्य डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीआरएसएम के अध्यक्ष प्रो. जगदीश प्रसाद सिंघल और संगठन मंत्री श्री महेंद्र कपूर के साथ हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेजर जनरल रंजीत सिंह, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के मित्तल उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में आयोजन के दूसरे दिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के कुलपति प्रो. जेपी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समापन सत्र की शोभा बढ़ायेंगे।  

Click Here for More Latest News