Exams / Admission

दौलत राम कॉलेज में 'कानूनी साक्षरता, जागरूकता और सहायता' विषय पर ऑफलाइन मोड में डिप्लोमा कोर्स प्रारम्भ

:- इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षार्थियों को कानूनी ढांचे के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं के बारे में शिक्षित करना और न्याय प्राप्ति के विभिन्न मार्गों से परिचित कराना है

 

दिल्ली: दौलत राम कॉलेज, वर्ष 2021-22 में दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित 'कानूनी साक्षरता, जागरूकता औ सहायता' पर सर्टिफिकेट कोर्स की अपार सफलता के बाद, अत्यन्त हर्ष के साथ, इस वर्ष 2022 - 2023 में 'कानूनी साक्षरता, जागरूकता और सहायता' विषय पर ऑफलाइन मोड में डिप्लोमा कोर्स भी प्रारम्भ करने जा रहा है।

कोर्स का प्रारूप निर्माण एवं आयोजन माननीय न्यायाधीश श्री  एम एल मेहता (भूतपूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय; वर्तमान अध्यक्ष, डीडीआरएस (कानून, न्याय और कानूनी सलाह विभाग), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली तथा अध्यक्ष, अकादमिक मार्गदर्शक मण्डल, कानूनी साक्षरता, जागरूकता और सहायता कोर्स), श्री मुकुल गुप्ता, अध्यक्ष (दौलत राम कॉलेज), माननीय न्यायाधीश श्री भरत पाराशर, (जिला न्यायाधीश तथा सदस्य सचिव, दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) एवं प्रो. सविता राय, प्राचार्या (दौलत राम कॉलेज ) के सक्षम मार्गदर्शन में हुआ है। इस कोर्स का उद्देश्य विभिन्न विषयों और क्षेत्रों के अध्येताओं (लर्नर्स) और व्यवसायियों (प्रोफ़ेशनल्स), विशेष रूप से नॉन-लॉ क्षेत्र से शिक्षार्थियों को कानूनी ढांचे के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं के बारे में शिक्षित करना और न्याय प्राप्ति के विभिन्न मार्गों से परिचित कराना है।

न्यूनतम योग्यता: सीनिअर सेकेण्डरी में 60% अंक है।

सर्टिफिकेट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त 2, 2022 से प्रारम्भ होकर अगस्त 31, 2022 तक किये जा सकते हैं । इस कोर्स की समन्वयक डॉ सोनिया मेहता, (एसोसिएट प्रोफेसर, दौलत राम कॉलेज) हैं ।

Click Here for More Exams / Admission