Latest News

हकेवि विद्यार्थियों ने कमोद गाँव का किया शोध भ्रमण

:- इस शोध के मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के प्रति ग्रामीणों के रूझान, ग्राम पंचायत द्वारा ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘ कार्यक्रम के तहत किए गए प्रयासों का अध्ययन करना

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने चरखी दादरी जिले के कमोद गाँव का एक दिवसीय शोध भ्रमण किया। इस शोध के मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के प्रति ग्रामीणों के रूझान, ग्राम पंचायत द्वारा ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘ कार्यक्रम के तहत किए गए प्रयासों का अध्ययन करना, ग्राम पंचायत में जाति की भूमिका को समझना व हरियाणा पंचायती राज संशोधन अधिनियम, 2015 के प्रभावों को जानना रहा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस तरह के शोध भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि इसके माध्यम से उन्हें अपने ज्ञान के आधार पर वास्तविक परिस्थितियों को समझने में मदद मिलती है।

विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. टी. लोंग्कोई, सहायक आचार्य डॉ. युद्धवीर जेलदार व तनवी भाटी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए इस शोध भ्रमण के विषय में  कमोद गाँव के सरपंच श्री सुदर्शन ने बताया कि ग्राम पंचायत कमोद को गाँव के विकास के लिए किए गये प्रयासों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से कुल सात स्टार में से छः स्टार मिले हैं जो पूरे गाँव के लिए एक गर्व का विषय है।

इस शोध भ्रमण में विभाग के अध्यापकों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों सहित 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Click Here for More Latest News