Latest News

सीबीएसई ने की प्रोजेक्ट वीर गाथा इडिशन 2 की शुरूवात

सीबीएसई ने किया प्रोजेक्ट वीर गाथा इडिशन-2 का नोटिस जारी

 
राधाप्रिया 

नई दिल्ली : सीबीएसई ने प्रोजेक्ट वीर गाथा इडिशन-2 की शुरूवात की। वीर गाथा इडिशन-2 के तहत छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर प्रोजेक्ट तैयार करना है। कक्षा 3 से 12 के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। यह प्रतियोगिता कला-एकीकृत है जैसे कविता/ निबंध/ कहानी/ पैरग्राफ़/ पेंटिंग, ड्रॉइंग, विडीओ को छात्र के लिए प्रोजेक्ट ऐक्टिविटीज़ के रूप में माना जाएगा। 
 
सीबीएसई और My Gov पोर्टल पर सभी प्रतिभागियों में से 25 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। 
 
पुरस्कार: 
• 25 चुने प्रतिभागियों को नगद 10,000 रुपयों के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 
• 25 विजेताओं में से हर एक को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा। 
• सभी छात्र जो सीबीएसई प्रोजेक्ट वीर गाथा पोर्टल पर रेजिस्टर्ड होंगे उन सभी को भागीदारी के लिए ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
 
स्कूलों द्वारा भाग लेने वाले छात्रों को छात्रों का रक्षा मंत्रालय के वीरता पुरस्कार पोर्टल (https://www.gallantryawards.gov.in) पर रेजिस्टर करना होगा। एक यूनीक ID रेजिस्टर्ड छात्रों को दिया जाएगा। 
सीबीएसई स्कूलों द्वारा हार श्रेणी se एक श्रेष्ठ छात्र की एंट्री सीबीएसई वीर गाथा प्रोजेक्ट पोर्टल पर करनी होगी। ज़्यादा से ज़्यादा 4 एंट्री एक स्कूल से की जाएगी। 
 
सीबीएसई वीर गाथा प्रोजेक्ट इडिशन-2 का एंट्री पोर्टल 1 नवंबर से 22 नवंबर तक खुला रहेगा। 
 
पहला सीबीएसई वीर गाथा प्रोजेक्ट अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया था। 
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of education, MoE) और रक्षा मंत्रालय (Ministry of defence, MoD) ने मिलकर वीर गाथा इडिशन-2 को लॉंच करने का निर्णय लिया है। 
 
किसी भी प्रश्न के लिए आप इस मेल ID पर ई-मेल कर सकते है: moemodveergatha2@gmail.com
या अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की ऑफ़ीशीयल वेब्सायट (cbse.gov.in) पर जाए।

Click Here for More Latest News