Sports

उत्तरप्रदेश बास्केटबाल प्रतियोगिता में आगरा एवं बागपत ने जीता ख़िताब

:- आज मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी मौजूद रहे

 

उत्तर प्रदेश:   राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज खेले गए फाइनल मैच में बालिका वर्ग  में आगरा ने वाराणसी को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया जबकि बालक वर्ग में बागपत ने आगरा को हराकर ख़िताब जीता. 


: नालंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित उत्तर प्रदेश जूनियर वर्ग की अंतर जिला स्तरीय राज्य राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए बालिका वर्ग में पहले सेमीफाइनल मैच में वाराणसी ने  प्रयागराज को 12-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल मैच में आगरा में गौतमबुद्धनगर को 16-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तीसरे चौथे स्थान के लिए आयोजित मैच में गौतमबुद्धनगर ने प्रयागराज को 14-8 हराकर तीसरा स्थान अर्जित किया फाइनल मैच आगरा और वाराणसी के बीच खेला गया जोकि कांटेदार मुकाबला रहा इसमें अंतिम क्षणों में आगरा ने वाराणसी को 14:12 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

इसी प्रकार बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल मैच में बागपत में बुलंदशहर को 18 -16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल मैच में आगरा ने मेरठ को 11-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में बुलंदशहर ने मेरठ को 16:14 से हराकर तीसरा स्थान अर्जित किया बालक वर्ग का फाइनल मैच बागपत तथा आगरा के बीच खेला गया जिसमें बागपत में आगरा 21- सोलह से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
  मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्राचार्य आशुतोष मिश्रा, सीताराम यूनिफॉर्म के चेयरमैन, योगेश जी एवं पवन हरि कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल श्री क्षितिज अग्रवाल, श्री गौरव ठाकुर, श्री विवेक मैथ्यूज, श्री संदीप शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती सुशीला, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के राम कुमार रैफरी आकांक्षा लांबा शश्याम वीर सिंह सचिन जोशी मंगत सिंह वैभव सिंघल तथा चेयरमैन टेक्निकल कमेटी के वेद प्रकाश दुबे मौजूद रहे।

इस समाचार से सम्बंधित विडिओ देखने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करें 

 

 

Click Here for More Sports