Institutional Activities

श्री अरबिंदो कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव महक 2023 ने बिखेरी छटा

सांस्कृतिक कार्यक्रम में 50 से अधिक टीमों ने लिया भाग ।

नई दिल्ली। : श्री अरविंदो कॉलेज के तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव महक -- 2023 का शानदार जलसा दूसरे  दिन भी जारी रहा । बुधवार को विशिष्ट अतिथि के रूप में  एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय थे । उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमें अपने अपने युवा होने व कॉलेज के दिनों की याद दिलाते है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए । रोजगार से जोड़ने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की ।  बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले इस सालना जलसे में बुधवार को  देश भर की 50 से अधिक  शैक्षणिक संस्थाओं से आए छात्र छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं एवं आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में  विजेता रहे। 

मीडिया संयोजक डॉ.हंसराज सुमन ने बताया कि बुधवार को हुए आयोजन में "अ कैपेला" सामूहिक गायन, फैशन शो, वेस्टर्न तथा एकल नृत्य प्रस्तुतियाँ, रंगोली पेंटिंग आदि अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने अपने प्रदर्शनों में सबको अचंभित कर दिया। अनेक ज्वलंत विषयों की थीमों पर आधारित फैशन शो जिसमें जनजातीय अस्मिता,लैंगिक असमानता, पर्यावरण संकट,नशा, अपराध, युद्ध तथा देशभक्ति जैसे विषयों को प्रमुखता से उभारा गया। आज के कार्यक्रम में कुछ कॉलेज के युवा टीम ने देशी -विदेशी धुनों पर गीत गाकर सबका मन मोह लिया । 

 महक सांस्कृतिक महोत्सव की संयोजिका प्रो . मीता माथुर ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले जिन कॉलजों एवं छात्र छात्राओं ने पुरुस्कार हासिल किए वे इस प्रकार हैं -सामूहिक गायन में गार्गी को प्रथम तथा किरोड़ीमल कॉलेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली में देशबंधु कॉलेज की प्रियांशा पटनायक को प्रथम स्थान तथा ज़ाकिर हुसैन के राहुल मलिक को द्वितीय स्थान एवं इग्नू की नैंसी पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में मैंत्रेयी कॉलेज की छात्रा तन्नू ने प्रथम स्थान,शिवाजी कॉलेज के जीशान रज़ा ने द्वितीय स्थान तथा देशबंधु की जैस्मिन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ग्राफिक डिजाइन में श्यामलाल कॉलेज के पार्थ मिश्रा को प्रथम भाषकराचार्य कॉलेज की पूजा कुमारी को द्वितीय एवं मोतीलाल कॉलेज के अभिषेक कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

प्रो. मीता माथुर ने बताया कि इसी क्रम में सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कमला नेहरू कॉलेज की ख़ुशी झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें हंसराज कॉलेज के आदित्य ने द्वितीय एवं श्री अरविंदो के नमन शांकधर ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्केचिंग में मोतीलाल के चिराग सिंह को प्रथम दयाल सिंह की सपना एवं माता सुंदरी कॉलेज की आयेशा राहिल अहमद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। फोटोग्राफी में श्री गुरु गोविन्द सिंह कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स की छात्रा सिमरन को प्रथम, पीजीडीएवी कॉलेज के छात्र आसिफ को द्वितीय एवं केशव महाविद्यालय के किंजल को तृतीय स्थान हासिल हुआ। इसी कड़ी में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स की छात्रा भाविका ने पहला व  श्याम लाल कॉलेज की सीमा और निधि ने सम्मिलित रूप से दूसरा तथा केशव महविद्यालय की सिमिया दूरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।  इन सब के अतिरिक्त आज के जलसे का केंद्र बिंदु एवं युवाओं में अत्यंत मशहूर बैंड "अगस्त्या" ने अपने शानदार गायन और जोश भरे प्रदर्शन से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। 

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर विपिन अग्रवाल ने  विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विजेता छात्रों को पुरुस्कार वितरित किए । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा को उजागर कर रहे है ।  उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना के चलते छात्र कार्यक्रम नहीं कर सके लेकिन इस वर्ष कॉलेज ने 30 से अधिक कार्यक्रम करके यह दिखा दिया कि उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है उन्हें अवसर मिले तो वे बेहतर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह सकते है ।उन्होंने कहा कि हमारे देश में अनेक संस्कृति है जहाँ हर प्रदेश के छात्र अपने राज्य में होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी  प्रतिभा  को सबके सामने दिखाना चाहता है । ऐसे अवसरों पर हम कार्यक्रमों के द्वारा वहाँ की सम्पूर्ण छटा को एक साथ देख सकते हैं। इसलिए देश की वास्तविक छवि को समग्र रूप में एक स्थान पर प्रस्तुत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम हमारे भीतर विशालता और देश की एकात्मकता का भाव जगाते हैं।

महक --2023 के सांस्कृतिक महोत्सव में प्रिंसिपल के अलावा मीडिया संयोजक डॉ.हंसराज सुमन , कार्यक्रम संयोजिका प्रो.मीता माथुर , प्रो.सोनी रस्तोगी , प्रो. संगीता कौल , डॉ.वंदना भल्ला , प्रो.परविता कुमार , प्रो .योगेंद्र सिंह , प्रो.प्रमोद कुमार सिंह , डॉ.प्रदीप कुमार सिंह , प्रो.अंजलि भटनागर , डॉ.प्रशांत बड़थ्वाल , डॉ.सुकृति , डॉ. नीतू द्विवेदी , डॉ. रोशनलाल मीना भी उपस्थित रहे । मंच संचालन सुकृति व धन्यवाद प्रो.मीता माथुर ने दिया ।                   

 

Click Here for More Institutional Activities