Institutional Activities

हम स्वयं ही अपने सबसे अच्छे शिक्षक हैं : प्रीति यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक

:- सेंट मैरी एकेडमी मे मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

सहारनपुर: सहारनपुर महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था मिशन कंपाउंड स्थित सेंट मैरी एकेडमी मे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्र छात्राओं से खुद को मोटिवेट करने की आवश्यकता पर बल देते हुए सोच समझकर ही निर्णय लेने तथा अपने साथ होने वाले अपराध/ घटना की जानकारी पुलिस को देने का आह्वान किया

सेंट मैरी एकेडमी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम प्रीति यादव, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान व विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर अगस्टीन ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने कहा कि यदि हमे अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो इसके लिए स्वयं को मोटिवेट करना होगा क्योंकि स्वयं को मोटिवेट किए बगैर सफलता नहीं मिल सकती उन्होंने कहा की की हमारा सबसे बेस्ट टीचर हम स्वयं हैं क्योंकि हम ही जानते हैं हम किस समय ,पारिस्थिति व व्यवस्था से गुजर रहे हैं उसी आधार पर हम सही निर्णय ले सकते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि हमें अपने जीवन व प्रोफेशन में हर किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए यदि कोई हमें गिराने की कोशिश करता है तो उससे दूरी बना लेनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा की अपने साथ होने वाले अपराधों/घटनाओं को छुपाए नहीं बल्कि अविलंब पुलिस को सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शासन व प्रशासन महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रति गंभीर है इसलिए महिला व बालिकाएं अपने साथ होने वाली किसी भी छोटी या बड़ी घटना से घबराए नहीं बल्कि पुलिस अथवा 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा सके तथा शासन की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण के अभियान को सफल बनाया जा सके।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर अगस्टीन ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाने का काम करें ताकि अपने आत्मविश्वास के बल पर जीवन में लक्ष्य को हासिल किया जा सके उन्होंने कहा छात्राओं को शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का भी आह्वान किया।  

इस दौरान बच्चों ने सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव से कई सवाल पूछे जिनका सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने बड़ी सरलता के साथ जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया उनके जवाब सुनकर बच्चों उत्साहित और प्रसन्न नजर आए इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Click Here for More Institutional Activities