Latest News

गरीब बच्चों को लैपटाॅप, मोबाइल फोन या टेबलेट दे दिल्ली सरकार : जैन

 मुख्यमंत्री के घर का घेराव करने का एलान

 

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने दिल्ली सरकार से आनलाइन शिक्षा के लिये बच्चों को मोबाइल फोन टेबलेट या लैपटॉप उपलब्ध  कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को फोन, टेबलेट या लेपटाप नहीं दिये गये तो अभिभावकों को लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के घर का घेराव किया जाएगा। 
          दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. जैन का कहना है कि दिल्ली में पिछले 21 महीने से स्कूल बंद चले आ रहे हैं जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प बच्चों के सामने दिल्ली सरकार ने खुला रखा है। दिल्ली नगर निगम के सभी स्कूलो  और दिल्ली सरकार में पढ़ने वाले सभी बच्चे और पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 3.30 लाख बच्चे जो गरीब श्रेणी में आते हैं ऐसे अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई देने में असमर्थ पा रहे हैं क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण ऐसे अभिभावक अपने बच्चों को महंगे एंड्राइड फोन टेबलेट और लैपटॉप देने में पूरी तरह से असमर्थ हैं विशेष तौर से वो अभिभावक जिनके एक से ज्यादा बच्चे है जिन अभिभावकों ने किसी तरह से इस प्रकार के साधन उपलब्ध भी करा लिए हैं उनके सामने इंटरनेट का खर्चा उठाने की एक बड़ी भारी विकट समस्या है।
       उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने काफी समय पहले ऐसे बच्चों को एंड्राइड मोबाइल लैपटॉप या फिर टेबलेट देने का आदेश दिया था जिसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन, दिल्ली सरकार का प्रतिनिधि पब्लिक स्कूलों का प्रतिनिधि और केंद्र सरकार का प्रतिनिधि मिलकर यह तय करेंगे कि किस प्रकार का टेबलेट या मोबाइल फोन बच्चों को दिया जाए। दिल्ली सरकार ने आर्थिक तंगी का रोना रोकर इस प्रकार के आदेश को पूरा करने में अपनी असमर्थता दिखाई थी। दिल्ली में ऐसे लगभग 15 लाख बच्चे आज बिना पढ़ाई के घर पर बैठे हैं सरकार जब तब कोई ना कोई बहाना ढूंढ कर स्कूलों को बंद कर देती है। 
 जैन ने दिल्ली सरकार से मांग की है ऐसे सभी बच्चों को सरकार टेबलेट, एंड्राइड मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जगह जगह दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की बात करती है पर यदि इतने बच्चे जो पिछले 21 महीनों से शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं तो फिर सरकार का शिक्षा मॉडल कैसा होगा दिल्ली की जनता को पता चल गया है कि शिक्षा मॉडल एक प्रकार से गरीब जनता से धोखा है। सरकार विज्ञापन पर खर्च करने की बजाय अगर ऐसे बच्चों को मोबाइल एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप दे तो निश्चित रूप से गरीब का बच्चा भी पढ़ सकेगा।
         दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ऐसे बच्चों को मोबाइल फोन टेबलेट या लैपटॉप उपलब्ध नहीं कराती है तो ऐसे अभिभावकों को लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के घर का घेराव किया जाएगा जैसे ही कोरोना में प्रदर्शन की छूट दी जाती है ऐसे ही इस प्रकार का एक बड़ा प्रदर्शन दिल्ली सरकार के बाहर किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होगी।

Click Here for More Latest News