Latest News

ईडीआईआई गुजरात एआरआईआईए 2021 की सभी सात श्रेणियों में प्रथम

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ने सामान्य (गैर-तकनीकी) श्रेणी में नवाचार उपलब्धियों की अटल रैंकिंग-2021  (एआरआईआईए) के अन्तर्गत प्रथम  रैंक हांसिल की
 ईडीआईआई गुजरात की एकमात्र संस्थान है जिसे एआरआईआईए-2021 की सभी सात श्रेणियों में प्रथम स्थान दिया गया है

 
 -गोपेंद्र नाथ भट्ट-

 नई दिल्ली :  भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद ने सामान्य (गैर-तकनीकी) श्रेणी में नवाचारउपलब्धियों की अटल रैंकिंग-2021(एआरआईआईए) के अन्तर्गत प्रथम रैंक हांसिल की है। 


इस संस्थान ने हाल ही दक्षिणी अफ़्रीका के रवांडा और नई दिल्ली में भी अपना सेंटर खोला हैं। भारत सरकार ने हाल ही संस्थान को सेंटर ओफ़ एक्सिलेंस के रूप में भी मान्यता प्रदान की है।

संस्थान के महानिदेशक  डॉ. सुनील शुक्ला के अनुसार, ईडीआईआई गुजरात का एकमात्र संस्थान है जिसेसभी सात श्रेणियों में नंबर एक के रूप में स्थान दिया गया है।  इस रैंकिंग के लिए देश भर से कुल 1430 संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों ने सात अलग-अलग श्रेणियों में भाग लिया था।

डॉ. सुनील शुक्ला ने कहा कि  'यह वाकई हमारे लिए गर्व की बात है।  ईडीआईआई देश में उद्यमिता औरस्टार्ट अप के क्षेत्र में आशानुरुप काम कर रहा है।  यह  सम्मान न केवल हमें प्रेरित करता हैं बल्कि यह भीस्थापित करती हैं कि देश ने उद्यमिता विकास का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और  प्रमुखता प्राप्त कर रहाहै।  उन्होंने कहा कि ईडीआईआई से निकले पूर्व छात्र इस बात के उदाहरण हैं कि कैसे उद्यमिता के क्षेत्र में आगेबढ़ा जा सकता है । उनकी सफलताएं अध्ययन का विषय है और यह दर्शाती है कि उद्यमिता के क्षेत्र कोअनुशासन के साथ करियर के रूप में सफलतापूर्वक अपनाया जा सकता है।  
 उन्होंने बताया कि ईडीआईआई में प्रौद्योगिकी व्यापार केंद्र (सीआरएडीएलई) स्टार्ट-अप को इनक्यूबेट करने मेंऔर इसके सफलता पूर्वक उद्भव में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।  

डॉ. सुनील शुक्ला ने कहा कि हमें मिली उपलब्धियाँ और मान्यता से हम अत्यधिक प्रेरित हैं तथा आगे भी औरअधिक ऐतिहासिक उपलब्धियों की उम्मीद करते हैं। ”
 उन्होंने बताया कि संस्थान में उद्यमिता शिक्षा विभाग के प्रोफेसर और निदेशक डॉ. सत्य रंजन आचार्य भारतसरकार के शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन काउंसिल के साथ बहुत नज़दीकी के साथ मिलकर भारत की उद्यमिताशिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। 

डॉ शुक्ला ने बताया कि सामान्य (गैर-तकनीकी) श्रेणी में नवाचार उपलब्धियों की अटल रैंकिंग-2021 (अटलरैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इन्नोवेशन एचीवमेंट्स, एआरआईआईए ) के तहत, विश्व स्तर पर स्वीकार्यसंकेतकों के आधार पर संस्थानों को नवाचार से संबंधित स्थान प्रदान किया गया है।  इन संकेतकों में सफलनवाचार और स्टार्ट-अप और वित्त पोषण नवाचार और स्टार्ट-अप आदि के साथ ही 
बौद्धिक संपदा, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और व्यावसायीकरण;  नवाचार और उद्यमिता गतिविधियों को बढ़ावादेने और समर्थन करने पर खर्च किया गया वार्षिक बजट;  आईपीआर गतिविधियां, पूर्व ऊष्मायन और ऊष्मायनअवसंरचना और नवाचार पर आधारित पाठ्यक्रम;  आईपीआर और उद्यमिता विकास आदि शामिल हैं।  

उन्होंने बताया कि इस प्रकार सभी मानदण्डों को मद्दे नज़र रखते हुए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान(ईडीआईआई ) को सामान्य (गैर-तकनीकी) श्रेणी में नंबर एक के रूप में स्थान दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि देश भर के शिक्षा संस्थानों में नवाचार, स्टार्ट-अप और उद्यमिता विकास के मामलों में वर्ष2021 में आगे रहे संस्थानों की रैकिंग हाल ही भारत सरकार द्वारा जारी की  गई है । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालयऔर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) द्वारा तैयार की गयी इस अटल रैंकिंग ऑफइंस्टीट्यूशंस ऑन इन्नोवेशन एचीवमेंट्स (एआरआइआइए) को केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार नेजारी की है ।

Click Here for More Latest News