Latest News

डूटा चुनाव में एनडीटीएफ, एएडी एवं डीटीएफ के बीच कडा मुकाबला

 

डूटा चुनाव में एनडीटीएफ, एएडी एवं डीटीएफ के बीच कडा मुकाबला


भाजपा समर्थित शिक्षक संघ NDTF को DUTA चुनावों में  जनसमर्थन

 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) का आगामी चुनाव 26 नवंबर को होना है जिसको लेकर विश्वविद्यालय में सरगर्मी काफ़ी बढ़ गई है।  ऐसा माना जा रहा है कि DUTA अध्यक्ष पद का मुक़ाबला, मुख्य तौर पर NDTF (भाजपा/संघ समर्थित) के प्रत्याशी प्रो. अजय कुमार भागी और DTF (वामपंथ समर्थित) प्रत्याशी आभा देव हबीब के बीच में है।  इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक बदलाव के मूड में नज़र आ रहे हैं। 

                  अभी हाल ही में हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में बहुत सारे प्रमोशन का सूत्रधार प्रो. भागी को ही मानते हैं इसी वज़ह से प्रो. भागी को भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है और अगर यह जनसमर्थन वोटों में तब्दील हुआ तो प्रो. भागी का चुनाव जीतना तय है. अगर ऐसा हुआ तो NDTF 22 सालों के बाद DUTA का अध्यक्ष पद अपने नाम करेगा। कांग्रेस समर्थित टीचर ​संगठन AAD ने डॉ. प्रेम चंद को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन उनको अपने ही संघटन में भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. प्रेम चंद की पढ़ाई JNU से हुई है इसीलिए उन्होंने दावा किया था की JNU से पढ़ाई किये हुए लोग जो अब DU में पढ़ा रहे हैं उन्हें समर्थन कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा भी होता नज़र नहीं आता क्योंकि प्रो. भागी ने आज ही JNU में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया जिसमें DU पढ़ा रहे क़रीब 200 शिक्षक सम्मलित हुए और उन्होंने  प्रो. भागी को अपना समर्थन जताया।

            JNU में सभा को संबोधित करते हुए प्रो. भागी के कहा कि "मैं शिक्षक हितों के लिए लड़ा हूँ और आगे भी इसी तरह मेरी लड़ाई जारी रहेगी जब तक DU में सारी रिक्तियां भर नहीं जातीं और सबके प्रमोशन नहीं हो जाते! उन्होंने Adhocs शिक्षकों को यह भी भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी नौकरी स्थाई हो जाएगी!" इससे पहले प्रो. भागी DU की Executive Council में भी रिकार्ड मतों से निर्वाचित हुए थे! JNU की सभा का संचालन डॉ. अमित सिंह ने किया और कई सारे वरिष्ठ प्रोफेसर और कॉलेज प्रिन्सिपल भी सभा में शामिल रहे, जिसमें प्रो. अजय दुबे, प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, प्रो. नेगी, प्रो. ब्रजेश पांडे एवं प्रो. संजीव तिवारी मुख्य रूप से शामिल रहे! DUTA का चुनाव इस बार इसलिए भी दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि Adhocs शिक्षकों ने भी अपना पूरा पेनल इन चुनावों में उतारा है उनकी ओर से डॉ. शबाना आज़मी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं!

Click Here for More Latest News