महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने हरियाणा राज्य की रेड क्रॉस शाखा द्वारा सात दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागिता की। हरिद्वार में आयोजित इस शिविर में विश्वविद्यालय की ओर से हितेश शर्मा, क्षितिज, अंकित मलिक, दिनेश तथा जितिन भारती ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय कुलपति ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में हरियाणा प्रदेश से कुल 29 महाविद्यालयों तथा 6 विश्वविद्यालयों के लगभग 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर में युवाओं को रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, मानवाधिकार आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बतायाकि शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई। जिनमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने एकल गान में प्रथम तथा समूह गान में तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर के समापन समारोह में हरियाणा रेड क्रॉस शाखा के मुख्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल द्वारा हकेवि की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।
Click Here for More Institutional Activities