Institutional Activities

हकेवि में रेडियो प्रसारण कौशल विकसित करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

:- विद्यार्थी सीखेंगे रेडियो प्रसारण की बारीकियां

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विद्यार्थियों में रेडियो प्रसारण में कौशल विकसित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को रेडियो प्रसारण की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। 

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर टकेंश्वर कुमार के मार्गदर्शन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों में कौशल विकसित करने व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बेहतरीन प्रस्तुतकर्ता बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 

डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सितंबर 29 व 30 को आयोजित होने वाली इस कार्यशाला को कुल सात सत्रों में विभाजित किया गया है। पहले सत्र में लोक प्रसारण के महत्व व उसकी चुनौतियों पर चर्चा होगी। इस सत्र में आल इंडिया रेडियो के पूर्व सहायक निदेशक व मन की बात कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ रेडियो प्रसारक जैनेंद्र सिंह विद्यार्थियों से लोक प्रसारण पर चर्चा करेंगे। इसी दिन दूसरे सत्र में विद्यार्थियों में पॉडकास्टिंग कौशल विकसित करने के लिए पोडकास्टिंग स्किल पर विशेष सत्र रखा गया है। 

कार्यशाला के दूसरे दिन जामिया मिलिया दिल्ली से प्रोफेसर सुरेश वर्मा रेडियो प्रसारण में ध्वनि के महत्त्व पर चर्चा करेंगे व रेडियो के लिए कार्यक्रम निर्माण की तकनीक से विद्यार्थियों को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी मीडिया उद्योग की मांग के अनुसार उनमें कौशल हो इसे ध्यान में रखकर ही विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के संयोजक डॉ. नीरज ने बताया कि कार्यशाला में अंतिम सत्र सामुदायिक रेडियो प्रसारण पर रखा गया है। इस सत्र को अरावली रेडियो नारनौल के अध्यक्ष संत कुमार संबोधित करेंगे। 

Click Here for More Institutional Activities