Institutional Activities

हकेवि में रंग व रेखाओं का हुआ मिलन

:- कुलपति बोले रंग व रेखाएँ अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में वीरवार को एक दिवसीय पेंटिंग एवं पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंग और रेखाएँ नामक इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि विश्वविद्यालय के नवाचार एवं उद्भवन केंद्र की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव व आजादी का अमृत महोत्सव अभियान की नोडल ऑफिसर प्रो. सारिका शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि कैन्वस पर रंगों व रेखाओं की जुगलबंदी हमेशा से ही अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम रही है। इस आयोजन में भी प्रतिभागियों ने जिस तरह से अपनी अभिव्यक्ति को प्रदर्शित किया है वह सराहनीय है। कुलपति ने इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का प्रतीक चिह्न बनाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड चार में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने चित्रकारी कर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए इस आयोजन के लिए आयोजकों की भी सराहना की। शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा ने रंगों व रेखाओं के माध्यम से शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी, शोधार्थियों व अन्य प्रतिभागियों के द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने हम सभी को भागदौड़ व तनाव भरी जिंदगी में सुकून के कुछ पल प्रदान किए। आयोजन समिति के संयोजक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि यह एक ओपन कार्यक्रम था, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों के साथ विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बच्चों व परिवारजनों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में 80 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की जबकि आगंतुको की संख्या 72 रही। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Click Here for More Institutional Activities