Latest News

देश हित में पत्रकारों की भूमिका महत्त्वपूर्ण: प्रो. टंकेश्वर कुमार

:- हरियाणा पत्रकार संघ, महेंद्रगढ़ इकाई के सहयोग कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ हरियाणा पत्रकार संघ, महेंद्रगढ़ इकाई के सहयोग से बुधवार 27 जुलाई को कार्यशाला का आयोजन किया गया। पत्रकारों व विद्यार्थियों के लिए बदले परिवेश में मीडिया विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अमित आर्य, मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री, हरियाणा शामिल हुए जबकि विशेषज्ञ वक्ता के रूप में राजन अग्रवाल, सम्पादक, इंडिया न्यूज, हरियाणा; के.बी. पण्डित, प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा पत्रकार संघ, धर्मपाल धनखड़, पूर्व सम्पादक, हरियाणा न्यूज व प्रवीन गौतम आदि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। उन्हें सकारात्मक खबरों पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि सकारात्मक खबरों से समाज को नई दिशा मिलती है। कुलपति ने अपने संबोधन में पत्रकारिता के मूल्यों को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि इनके सहारे ही पत्रकारिता का महत्त्व बरकरार रखा जा सकता है। 

हरियाणा पत्रकार संघ, महेंद्रगढ़ के जिला संयोजक आनंद शर्मा ने मुख्य अतिथि व विशेषज्ञ वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है आज विशेषज्ञ वक्ताओं के ज्ञान का लाभ प्रतिभागियों को अवश्य मिलेगा। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है इसलिए मीडिया की भूमिका हमेशा से महत्त्वपूर्ण रही है। आज सोशल मीडिया के युग में जब फैक और नकारात्मक खबरों का चलन बहुत बढ़ गया है, ऐसी स्थिति में मीडिया की भूमिका व जिम्मेदारी और भी महत्त्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए पत्रकारों को सकारात्मक खबरों पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि सकारात्मक खबरों से समाज को नई दिशा प्रदान करने में मदद मिलती है। उन्होंने इस मौके पर कार्यशाला में सम्मिलित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से वे लाभांवित होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित आर्य ने मौजूदा परिवेश में मीडिया की स्थिति और उसके समक्ष उपस्थित प्रमाणिकता के संकट पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रकाश डाला। उन्होंने सोशल मीडिया व न्यू मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके सकारात्मक व नकारात्मक पक्षों का भी उल्लेख किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मीडिया के क्षेत्र में आने वाले युवाओं और कार्यरत प्रोफेशनल्स की क्षमताओं के विकास में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज व देश की बेहतरी का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने इस अवसर पर सरकार की तरफ से पत्रकारों के लिए कैशलैस इलाज की सुविधा के साथ-साथ पेंशन योजना के सरलीकरण पर जल्द ही खुशखबरी देने का भरोसा दिलाया। 

विशेषज्ञ वक्ता हरियाणा न्यूज के पूर्व संपादक धर्मपाल धनखड़ ने मीडिया के विभिन्न आयामों पर अपनी बात रखी और इस क्षेत्र में आए बदलावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इंडिया न्यूज हरियाणा के संपादक राजन अग्रवाल ने पत्रकारिता के पेशे से जुड़ें पक्षों पर उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने मीडिया के क्षेत्र में हो रहे बदलावों को स्वीकारते हुए रोजगार के साथ-साथ जनहित के सरोकरों का ध्यान रखने की सीख युवा पत्रकारों को दी। 

पब्लिक मीटर यूट्यूब चैनल के संपाद प्रवीण गौतम ने न्यू मीडिया के नए माध्यमों और उनके बढ़ते महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज यह माध्यम अपनी एक अलग पहचान रखते हैं और इनकी स्वीकार्यता भी बढ़ी है।

कार्यक्रम में हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पण्डित ने मोबाइल के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया और विश्वसनीयता के संकट और उससे निदान के लिए आवश्यक प्रयासों को महत्त्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के जिला संयोजक आनंद शर्मा व जिला अध्यक्ष प्रदीप बालरोडिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. सुरेंद्र सिंह, डॉ. शांतेश कुमार सिंह, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. भारती सहित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी व हरियाणा पत्रकार संघ के सदस्य धर्मनारायण शर्मा, असीम राव, दीपचंद यादव, यादवेंद्र शेखावत, महेश गुप्ता और आनंद शर्मा सहित स्थानीय पत्रकार भारी संख्या में सम्मिलित हुए। 

Click Here for More Latest News