Science & Technology

आईआईटी खड़गपुर में हुआ सुपरकंप्यूटर परम शक्ति का उद्घाटन

:- राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में एक पेटास्केल सुपरकंप्यूटर परम शक्ति को देश को समर्पित किया गया

 

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(आईआईटी) खड़गपुर में एक पेटास्केल सुपरकंप्यूटर परम शक्ति को देश को समर्पित किया गया जो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मांलय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की संयुक्त पहल है।

मंत्रालय ने बताया कि सुपरकंप्यूटर परम शक्ति का उद्घाटन रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया। इस अवसर पर आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर वी के तिवारी, डीएसटी के निदेशक डॉ. शिवाजी चंदराम के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कम्प्यूटेशनल और डेटा विज्ञान के बहु-विषयक क्षेत्र में अनुसंधान और विकास गतिविधियों में तेजी के लिए परम शक्ति सुपरकंप्यूटिंग सुविधा उपलब्ध है। यह आईआईटी खड़गपुर और पड़ोसी शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के उपयोगकर्ता समुदाय को बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग दक्ष बना रही है।
आईआईटी खड़गपुर और सेंटर फॉर डेवलपमेंट इन एडवांस कंप्यूटिंग (सीडीएसी) के बीच मार्च 2019 में 44 जीपीयू के साथ 17680 सीपीयू कोर के साथ इस अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटिंग सुविधा की स्थापना के लिए समझौता हुआ था। सुपरकंप्यूटर परम शक्ति में आरडीएचएक्स आधारित कुशल शीतलन पण्राली का इस्तेमाल होता है, ताकि उच्च उपादेयता क्षमता हासिल हो सके। इस पण्राली को आईआईटी खड़गपुर और सी-डैक में वाणिज्यिक, मुक्त-स्रेत और घरेलू सॉफ्टवेयर के लिये जांचा गया है। यह जांच विविधतापूर्ण एप्लीकेशनों से जुड़ी है।

आईआईटी खड़गपुर सुपरकंप्यूटिंग और डेटा विज्ञान के मूल सिद्धांतों और कृषि, खगोल विज्ञान, जीव विज्ञान, याांिक इंजीनियरिंग, सामग्री विज्ञान आदि सहित विविध क्षेाों में उनके आवेदन से संबंधित विभिन्न क्षेाों में पाठ्यक्रम, कार्यशालाएं, बूटकैंप आदि का आयोजन करता रहा है।

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि सुपरकंप्यूटिंग आधारित अनुसंधान का कम्प्यूटेशनल फ्लूड डायनेमिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा एनालिटिक्स, जलवायु परिवर्तन एंड डिजिटल पृथ्वी, कम्प्यूटेशनल जैवविज्ञान, क्रिप्टोग्राफी एवं सुरक्षा, स्मार्ट अवसंरचना और स्वच्छ शहर, स्मार्ट सामग्री आदि क्षेत्रों में मूल्यवर्धन होगा। इसके साथ ही एनएसएम ने सुपर-कंप्यूटिंग सुविधा का इस्तेमाल करने वाली कई एप्लीकेशन अनुसंधान परियोजनाओं को प्रायोजित किया है।

Click Here for More Science & Technology