Latest News

लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से मिलेगी सफलता: जितेंद्र कुमार

:- हकेवि में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बोले कुलपति खेलों के विकास के लिए सदैव तत्पर

 

हरियाणा: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर देशभर में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्ड विजेता श्री जितेंद्र कुमार खिलाड़ियों बीच उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। 

विश्वविद्यालय के शिक्षा पीठ के अंतर्गत आने वाले शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बॉक्सिंग के खेल में भारत का नाम ऊँचा करने वाले अर्जुन अवार्ड विजेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि भारत में फिट इंडिया अभियान चल रहा है और ऐसे में सभी को किसी न किसी खेल में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए जरूरी है कि लक्ष्य निर्धारित उस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की जाए। आपकी आज की मेहनत और अनुशासन जीवन भर आपकी सफलता के रूप में आपके साथ रहता है। 

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने राष्ट्रीय खेल दिवस की सभी को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों सहित इस कार्यक्रम के आयोजक शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के शिक्षकों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों की सराहना की और कहा कि विश्वविद्यालय में खेल सुविधाओं के विकास हेतु वह सदैव तत्पर हैं और अवश्य ही इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किए जाएंगे। 

इस मौके पर विभिन्न विभागों के बीच रस्सा-कस्सी व वालीबॉल, शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता तथा कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।  

Click Here for More Latest News