Institutional Activities

Sri Aurobindo College Celebrates its 51 Annual Fest Sampann 2023

Students are advised to follow on Aurobindo's path and work for nation.

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो  कॉलेज ने बृहस्पतिवार को अपना 51 वां वार्षिककोत्सव -- 2023 बड़े धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की केंद्रीय विदेश राज्य एवं संस्कृति मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी  मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं  किंतु अपने अति व्यस्ततम कार्यक्रम की वजह से अनुपस्थित होने के कारण उनकी सचिव जॉयता पॉल उनकी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रही ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन प्रोफ़ेसर राजेश सिंह ने की , साथ ही गवर्निंग बॉडी की कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रूपम कपूर , सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मीता माथुर , डॉ.हंसराज सुमन , प्रोफेसर प्रमोद कुमार , डॉ.वंदना भल्ला , प्रो.सोनी रस्तोगी , व डॉ.प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।  मंच का संचालन डॉ. सिखा नारंग व सुकृति सोबती ने किया । 

कॉलेज के मीडिया संयोजक डॉ.हंसराज सुमन ने बताया है कि श्री अरबिंदो कॉलेज प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में अपना वार्षिकोत्सव समारोह मनाता है जिसमें कॉलेज की वर्ष भर की अकादमिक और गैर - अकादमिक उपलब्धियों का ब्यौरा वार्षिक रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाता है । वार्षिकोत्सव समारोह के उद्घाटन के अवसर पर माननीय मंत्री जी के अति व्यस्ततम कार्यक्रम के कारण उनकी सचिव सुश्री जोयेता पॉल ने कॉलेज के लिए भेजे उनके सन्देश को पढ़ा जिसमें उन्होंने कहा कि महर्षि श्री अरबिंदो द्वारा दिखाए राह पर लगातार अग्रसर रहने और नई - नई उपलब्धियां हासिल करने वाले समस्त कॉलेज को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अलग और विशेष होता है और अपनी प्रतिभा के दम पर वह अपनी एक खास पहचान बनाता है किन्तु यह पहचान और बड़ी तभी बनती है जब वह पहचान राष्ट्र हित में काम करते हुए बनाता है। डॉ.सुमन ने कहा कि छात्र अरबिन्दो के बताए मार्ग पर चले और राष्ट्र हित में सोचे ।

उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सन्देश में अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि वकालत करने के साथ ही वें लगातार देश के लिए सोचती थीं और उसके उत्थान के लिए कार्य करना चाहती थीं। राष्ट्र के प्रति यही सोच उन्हें आगे ले गई। यदि हम अपने देश और समाज के लिए सोचते हुए कुछ करते हैं तो हमारे सपने भी बड़े हो जाते हैं और उसकी उड़ान भी। उन्होंने विभिन्न अकादमिक गैर -- अकादमिक विषयों में पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के चीफ लाइब्रेरियन प्रो. राजेश सिंह ने कॉलेज द्वारा हासिल समस्त उपलब्धियों पर अरबिंदो कॉलेज परिवार को बधाई दी एवं अपने सम्बोधन में कहा कि यह गर्वानुभूति का क्षण है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं की कमतरी के बावजूद कॉलेज ने अकादमिक गैर अकादमिक दोनों क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में अपना एक नया मुकाम हासिल करने में सफल रहा है। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य को इसके लिए विशेष बधाई दी।

अरबिंदो कॉलेज की सालभर की अकादमिक गतिविधियों की उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य प्रो. विपिन कुमार ने कहा कि हमारे विद्यार्थी आज राष्ट्रीय ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पूरे महाविद्यालय परिवार-शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों के सम्मिलित प्रयासों को श्रेय देते हुए कहा कि आज विश्वविद्यालय हमारे कॉलेज ने अपना एक अलग स्थान बनाया है। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की प्रतिनिधि ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किए। जिनमें  बीएससी लाइफ साइंस के छात्र अश्वनी सिंह को पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। बीएससी लाइफ साइंस के ही मानस अग्रवाल को आईआईएससी बंगलौर में चुने जाने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही कॉलेज के तीन विद्यार्थियों पारस सिंह कार्की को जिम्नास्टिक के लिए , आयुष राव को तीरंदाजी के लिए व रोमी डबास तथा साहिल चौधरी को खेलों इंडिया के लिए चुने जाने पर पुरस्कार प्रदान किए गए । 

इसके अतिरिक्त कई अन्य विषयों में कॉलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं खेलों में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले अनेक विद्यर्थीयों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किए गए।

Click Here for More Institutional Activities