Sports

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में खेल सप्ताह का हुआ समापन

शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत विशेषज्ञ व्याख्यान, दौड़, बैडमिंटन, वालीबॉल, रस्साकस्सी व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

 

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चले आयोजन का बुधवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत विशेषज्ञ व्याख्यान, दौड़, बैडमिंटन, वालीबॉल, रस्साकस्सी व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों व बच्चों ने भी उत्साह के साथ प्रतिभागिता की। समापन समारोह में अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री राजकुमार सांगवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। विश्वविद्यालय कुलपति ने सप्ताह भर चले इस आयोजन के लिए विभाग को बधाई देते हुए कहा कि खेलों को हमें अपनी दिनचर्चा का हिस्सा बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजकुमार सांगवान ने खेलों के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए उन्हें खेलों में भविष्य तलाशने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस अवसर पर सप्ताह भर चली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. स्वाति चौधरी व दीपक ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे। 

Click Here for More Sports