Institutional Activities

यूआईईटी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दो दिवसीय खेल का शुभारम्भ

खेल आयोजन कि सूची में यूआईईटी प्रबंधन ने कुल 13 विभिन्न खेलों को शामिल किया है।

 

कुरुक्षेत्र, 21 अप्रैल 2023: यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (यूआईईटी), कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा "प्रति स्पर्धा" के नाम से  दो दिवसीय खेल आयोजन आयोजित किया जा रहा है।

खेल आयोजन कि सूची में यूआईईटी प्रबंधन ने कुल 13 विभिन्न खेलों को शामिल किया है जिसमें  बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, लेमन रेस, सैक रेस, 3-लेग ​​रेस, स्लो साइकिल रेस, कैरम, टग ऑफ वार और कुछ एथलेटिक्स इवेंट सम्मिलित हैं। छात्र अपने जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य का महत्त्व समझे इसी आशा के साथ; यू.आईई.टी - खेल निदेशालय के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 

प्रतिस्पर्धा का पहला दिन आज सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर यूआईईटी के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि हम छात्रों के बीच खेल से जुड़े आयामों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं और मुझे यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि बच्चे बढ़ चढ़कर इस आयोजन का हिस्सा बन रहें हैं। 

विश्वविद्यालय के छात्र भी एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते नज़र आए। आज कुल 06 प्रतियोगिताएं आयोजित कि गई वहीं कल 07 प्रतियोगिताएं आयोजित होनी है। इस अवसर पर बच्चों ने यू.आईई.टी और खेल निदेशालय का आभार व्यक्त करते हुए शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग होने का भी वादा किया

Click Here for More Institutional Activities