
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्व विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 635 पदों पर स्थायी नियुक्ति करने संबंधी सोमवार को विज्ञापन निकाला गया है । विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 रखी गई है । रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने के दो सप्ताह तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन विभागों में सहायक प्रोफेसर के 251 पदों का विज्ञापन निकाल चुका है । इन पदों के निकाले जाने पर विभिन्न विभागों / कॉलेजों में पढ़ा रहे शिक्षकों में खुशी का माहौल है । वे लंबे समय से स्थायी नियुक्ति का इंतजार कर रहे है । बता दे कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन दो बार इन पदों को भरने का विज्ञापन निकाल चुका है लेकिन कुछ विभागों में नियुक्ति के बाद रोक दिया गया और प्रमोशन का कार्य जारी रहा ।
कुल रिक्तियां 635
एसोसिएट प्रोफेसर पद 449
एसोसिएट प्रोफेसर के लिये श्रेणी अनुसार पदों की संख्या
- सामान्य -- 153 पद
- एससी--64
- एसटी --36
- ओबीसी--123
- ईडब्ल्यूएस ---49
- पीडब्ल्यूडी--24 पद
प्रोफेसर पद के लिये कुल रिक्तियां 186
- सामान्य --62 पद
- एससी --32 पद
- एसटी--13 पद
- ओबीसी --51 पद
- ईडब्ल्यूएस --18
- पीडब्ल्यूडी --10 पद
कुल रिक्त पदों की संख्या 635
- लॉ फैकल्टी --95
- भौतिकी --22
- मैनेजमेंट स्टरडीज--20
- रसायन विज्ञान --19
- मैथमेटिक्स--18
- राजनीति विज्ञान --17
- फिलॉसफी --15
- संस्कृत --13
- एजुकेशन--13
- इकनॉमिक्स--12
- इंग्लिश --11
- इलेक्ट्रॉनिक साइंस --10
- एमआईएल--09
- साइक्लोजी--09
प्रोफेसर पद के लिये कुल रिक्तियां
- लॉ फैकल्टी --33 पद
- मैनेजमेंट स्टरडीज --12
- इकनॉमिक्स--10
- एजुकेशन --09
- रसायन विज्ञान --09
- बॉटनी--8
- भौतिकी --07
- मैथमेटिक्स --06
- साइक्लोजी--06
- सोसोलोजी --05
फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फ़ॉर सोशल जस्टिस के चेयरमैन डॉ.हंसराज सुमन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में लंबे समय खाली पड़े एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्ति करने संबंधी विज्ञापन निकाले जाने का स्वागत किया है और मांग की है कि आगामी शैक्षिक सत्र आरंभ होने से पूर्व इन पदों पर नियुक्ति की जाए । वहीं दूसरी और इन पदों पर बैकलॉग नहीं दिए जाने पर चिंता जताई है।
डॉ.सुमन ने बताया है कि इन पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर और बैकलॉग पदों को भरवाने को लेकर फोरम का प्रतिनिधि मंडल नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से मिला था । प्रोफेसर सिंह को बताया गया था कि विभागों व कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन दो बार विज्ञापन निकाल चुका है लेकिन कुछ विभागों में नियुक्ति करने के पश्चात रोक दी गई । उन्होंने कहा था कि लंबे समय से कॉलेजों में 5000 शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए भी जल्द ही विज्ञापन निकाले जाएंगे । इन पदों को भरने के लिए पहले प्रिंसिपलों के खाली पड़े पदों को स्थायी प्रिंसिपलों से भरा जाएगा ,उसके बाद कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों के विज्ञापन निकाले जाएंगे ।
वीसी से मांग---डॉ. सुमन ने वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह से मांग की है कि जब भी सहायक प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्ति हो जो शिक्षक लंबे समय से पढ़ा रहे है उनको उसके विभाग में ही समायोजित ( समायोजन ) किया जाए । उन्होंने यह भी मांग की है कि जो लंबे समय से स्वीकृत पदों पर एडहॉक टीचर्स के रूप में पढ़ा रहे है उन्हें वैटेज दिया जाए , उनकी एडहॉक सर्विस को पूरा काउंट करके नियुक्ति के समय प्राथमिकता दी जाए । उन्होंने मांग की है कि जिस प्रकार से प्रमोशन में जो नियम बने थे उसी तरह से विभागों की नियुक्तियों में लागू करें ।
Click Here for More Jobs