Institutional Activities

हकेवि में सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रैटर्जीज विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

:- सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रैटर्जीज विषय पर आधारित इस विशेषज्ञ व्याख्यान में सुशांत विश्वविद्यालय, गुरुग्राम की श्रीमती पूजा नंदा विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं

 

हरियाणा: आज का युग तकनीकी का युग है। विभिन्न उद्योगों के प्रसार एवं प्रसार हेतु जितना महत्व कौशल, मूलभूत सुविधाओं का है, उतना ही महत्त्व सोशल मीडिया का भी है। पर्यटन एवं होटल उद्योग भी इससे अछूता नहीं है। सोशल मीडिया उद्योगों को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में विकसित होता जा रहा है। इस महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग द्वारा एक दिवसीय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रैटर्जीज विषय पर आधारित इस विशेषज्ञ व्याख्यान में सुशांत विश्वविद्यालय, गुरुग्राम की श्रीमती पूजा नंदा विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न उद्योग बहुत ही आसानी से ऐसे स्थानो पर भी पहुंच सकते है जहां पारम्परिक तरीकों से पहुँच पाना कठिन है। युवाओं में सोशल मीडिया के बढ़ते चलन को देखते हुए सभी उद्योगों को सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना आज समय की मांग बन गई है। अतः ऐसे विशेषज्ञ व्याख्यान ना सिर्फ विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करते हैं। साथ में उन्हें वर्तमान समय के अनुसार स्वयं को सभी क्षेत्रों में पारंगत करने हेतु प्रोत्साहित भी करते है।

विशेषज्ञ वक्ता श्रीमती पूजा नंदा ने इस अवसर पर ना सिर्फ विद्यार्थियों को सोशल मीडिया की बारीकियों से अवगत करवाया। साथ उन्होंने सोशल मीडिया को विभिन्न उद्योगों में सोशल मीडिया को प्रचार के माध्यम के रूप में भी प्रयोग करने के बारे में बताया।

पर्यटन एवं होटल प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. रणबीर सिंह ने बताया की विभाग सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहा है। समय-समय पर विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिनके माध्यम से विद्यार्थी न सिर्फ कौशल का विकास करते है बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी सहायता करते है। इस अवसर पर अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी शिरकत की।

Click Here for More Institutional Activities