Latest News

हकेवि में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन के लिए समाजशास्त्र विभाग को बधाई दी है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में समाजशास्त्र विभाग द्वारा डिजिटऑलः लैंगिक समानता के लिए नवाचार और
प्रौद्योगिकी विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने राष्ट्रीय
सम्मेलन के आयोजन के लिए समाजशास्त्र विभाग को बधाई दी है। कुलपति ने संदेश में कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए
डिजिटल साक्षरता जरूरी है क्योंकि यह सभी भौतिक, भौगोलिक और आर्थिक बाधाओं को दूर करती है। सम्मेलन में बनारस हिन्दू
विश्वविद्यालय के प्रो. अजीत कुमार पाण्डेय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. अब्दुल मतीन, कल्याणी विश्वविद्यालय के डॉ.
प्रबीर कुमार डे विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत में समाजशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य व आयोजन की संयोजक डॉ. रीमा गिल व एडम्स यूनिवर्सिटी की
प्रो. शालिनी मुखर्जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। इसी क्रम में एडम्स यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग के
विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र नायक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। हकेवि में समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य व सह संयोजक डॉ.
युधवीर ने विशेषज्ञ वक्ता डॉ. अजीत कुमार पाण्डेय का परिचय प्रस्तुत किया। इसके पश्चात डॉ. अजीत कुमार पाण्डेय ने सम्मेलन में
उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष विषय से जुड़े विभिन्न पक्षों पर विचार व्यक्त किए। आयोजन में सम्मिलित वक्ता प्रो. अब्दुल मतीन व
डॉ. प्रबीर कुमार डे ने भी विषय से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से अपनी बात रखी और आयोजन के अंत में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत
सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पल्लवी सिन्हा दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सम्मेलन में देश भर के विभिन्न
शिक्षणे संस्थानों से लगभग 102 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Click Here for More Latest News