Exams / Admission

सितंबर 29 की UGC NET परीक्षा के लिए NTA द्वारा एडमिट कार्ड जारी

:- कामर्स विषय का चयन करने वाले कुछ उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का विवरण बाद में जारी किया जाएगा क्योंकि उनकी परीक्षा सितंबर 30 के बाद निर्धारित की गयी है

 

नई दिल्ली: सितंबर 29 को होने वाली UGC NET दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए) परीक्षा के लिए NTA द्वारा अफ़िशल वेब्सायट पर एडमिट कार्ड जारी किए गए।

इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि सभी उम्मीदवार जिनकी परीक्षा सितंबर 29 को निर्धारित की गई है उनके एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके है।

कामर्स विषय का चयन करने वाले कुछ उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का विवरण बाद में जारी किया जाएगा क्योंकि उनकी परीक्षा सितंबर 30 के बाद निर्धारित की गयी है।

इन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र के नाम के कॉलम में 'zzzzzz' दिखेगा।

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है: https://ugcnet.nta.nic.in/.

यदि किसी भी उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड या जाँच करने में किसी कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो वे उम्मीदवार इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है:011-40759000 या इस ई-मेल ID पर मेल कर सकते हैः ugcnet@nta.ac.in

नई अप्डेट्स के लिए उम्मीदवार NTA की अफ़िशल वेब्सायट (https://ugcnet.nta.nic.in) पर जाए।

Click Here for More Exams / Admission