Latest News

एनईपी : संशोधित पाठयपुस्तकों के लिये करना होगा अभी इंतजार

एनसीईआरटी अधिकारियों के अनुसार डिजिटल पाठय पुस्तकें पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी जहां से छात्र छात्राएं उन्हें आसानी से डाउन लोड कर सकेंगे।

  • आगामी शिक्षण सत्र से उपलब्ध नहीं हो पायेंगी सभी पाठयपुस्तकें
  • कुछ विषयों की पाठयपुस्तकें ही होंगी आगमी शिक्षण वर्ष मे उपलब्ध
  • बाकी विषयों की पाठयपुस्तकें वर्ष 2025—26 से होंगी लागू

नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी के अनुसार एनसीईआरटी की संशोधित पाठयपुस्तकों के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा। आगामी शिक्षण सत्र 2024—25 से सभी विषयों की पाठयपुस्तकें लागू नहीं हो सकेंगी। हालांकि एनसीईआरटी द्वारा पाठयपुस्तकों को युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है लेकिन आगामी शिक्षण सत्र में केवल कुछ विषयों की पाठयपुस्तकें ही उपलब्ध हो सकेंगी। बाकी पुस्तकों के लिये अगले वर्ष का इंतजार करना होगा।  
      नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद शिक्षा विभाग के सामने अब सबसे बडी चुनौती एनईपी के अनुसार एनसीईआरटी की संशोधित पाठयपुस्तकों को उपलब्ध कराना व लागू कराना है। नई पाठ्यपुस्तकें राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) के आधार पर विकसित की जा रही हैं । शिक्षा मंत्रालय की ओर से संशोधित पाठयपुस्तकों को आगामी शिक्षण सत्र 2024-25 से लागू करने का एलान किया गया था लेकिन वर्ष भर हुए प्रयासों के बावजूद एनसीईआरटी आगामी शिक्षण सत्र 2024-25 से सभी विषयों की संशोधित पाठयपुस्तकें उपलब्ध करा पायेगी, इसमें शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को भी संदेह है।  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप संशोधित एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें 2024-25 शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में पेश की जाएंगी।
        शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार संशोधित पाठय पुस्तकें तैयार करना काफी श्रमसाध्य, बड़ा व मुश्किल काम है, यही कारण है कि मंत्रालय पिछले लगभग एक वर्ष से लगातार संशोधित पाठयपुस्तकों की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठकें भी कर रहा है और लक्ष्य लेकर पाठय पुस्तकों का काम किया जा रहा है लेकिन सभी विषयों की संशोधित पाठय पुस्तकें वर्ष 24—25 से उपलब्ध नहीं हो पायेंगी। एनसीईआरटी के एक अधिकारी ने भी माना कि सभी विषयों की संशोधित पाठय पुस्तकें वर्ष 24—25 से उपलब्ध कराना मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार संशोधित पाठय पुस्तकें उपलब्ध कराने की शुरुआत इस वर्ष अवश्य हो जायेगी और कुछ विषयों की संशोधित पाठय पुस्तकें लागू हो जायेंगी। एनसीईआरटी सभी पाठयपुस्तकों को डिजिटल रूप से भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। एनसीईआरटी अधिकारियों के अनुसार डिजिटल पाठय पुस्तकें पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी जहां से छात्र छात्राएं उन्हें आसानी से डाउन लोड कर सकेंगे।
   
संजय टुटेजा 

Click Here for More Latest News