Institutional Activities

डॉ.मुकेश गौतम को मिला सारस्वत सम्मान 2023

डॉ.गौतम को यह सम्मान लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों के लिए प्रदान किया गया.

प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता एवं हास्य कवि डॉ.मुकेश गौतम को इस वर्ष का प्रतिष्ठित राजीव सारस्वत सम्मान विगत दिवस नवी मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया.  डॉ.गौतम को यह सम्मान लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों के लिए प्रदान किया गया.

नेरुल,नवी मुंबई में आयोजित सम्मान समारोह में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादेमी के कार्याध्यक्ष डॉ.शीतला प्रसाद दुबे, पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा, केंद्रीय कपास निगम के अध्यक्ष ललित गुप्ता जी और श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी के अध्यक्ष अरविंद शर्मा राही द्वारा प्रदान किया गया.सम्मान समारोह में पांच दशकों से राजभाषा हिंदी प्रचार-प्रसार कार्यों में संलग्न डॉ. उमाकांत बाजपेई और  वरिष्ठ शायर देवमणि पांडेय जी को भी सम्मानित किया गया.  उल्लेखनीय है कि डॉ.मुकेश गौतम लंबे समय से वृक्ष संरक्षण-संवर्धन कार्यों से जुड़े हुए है.उन्होंने पूरे देश में लगभग पैंतीस हजार पेड़ लगाए है और पर्यावरण संरक्षण विषय पर कई पुस्तकें लिखी है. उनकी पुस्तकों का अनेक भाषाओं में अनुवाद भी प्रकाशित हुआ है और वृक्ष संरक्षण का संदेश  देती उनकी कविताएं पाठ्यक्रम में भी शामिल की गई है. डॉ.मुकेश गौतम एक हास्य कवि और टीवी कलाकार के रूप में भी बहुत लोकप्रिय है. वृक्ष संरक्षण का संदेश  देती उनकी कविताएं लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है. 


डॉ.मुकेश गौतम को प्रतिष्ठित राजीव सारस्वत सम्मान मिलने पर अनेक कवियों,लेखकों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है.  मुकेश गौतम से पहले यह सम्मान डॉ.अशोक चक्रधर,माया गोविंद,कुंवर बैचेन,माणिक वर्मा, सोम ठाकुर, बुद्धिनाथ मिश्र और माहेश्वर तिवारी जैसे लोगो को मिल चुका है.

Click Here for More Institutional Activities