Latest News

चालू सत्र में नहीं, अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होंगी एनईपी के अनुसार पुस्तके

चालू शिक्षण सत्र में एनईपी की नई पाठयचर्या के अनुसार नहीं लागू होंगी पुस्तकें। स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होंगी एनईपी के अनुसार पुस्तके, राष्ट्रीय करीकुलम फ्रेमवर्क के अनुसार तैयार की जा रही है। पुस्तकें डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होंगी सभी किताबें।

 

नई दिल्ली, 28 मार्च 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हुए दो वर्ष हो चुके लेकिन अभी तक नई राष्ट्रीय पाठयचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुसार पाठय पुस्तकें तैयार नहीं हुई हैं, यही कारण है कि एक अप्रैल से शुरु हो रहे नये शिक्षण सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाई गई नई राष्ट्रीय पाठयचर्या की किताबे लागू नहीं होंगी। वर्ष 2024-25 सत्र से  पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की गई एनसीएफ की किताबों को लागू किया जायेगा। सभी किताबें डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध रहेंगी।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक उच्चाधिकारी ने आज बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप राष्ट्रीय पाठयचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) तैयार की गई है और अब पाठयपुस्तकों को भी एनसीएफ के अनुसार ही संशोधित किया जाना है। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा तेजी से पुस्तकों पर काम किया जा रहा है और अगले शैक्षणिक सत्र में नई राष्ट्रीय पाठयचर्या के अनुसार पुस्तकों को लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुस्तकें तैयार करने का काम काफी गंभीर व लंबा काम है, पूरे कार्य को लक्ष्य तय करके पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नई पाठयचर्या के अनुसार आने वाली सभी किताबें डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होंगी और कोई भी छात्र उन्हें आसानी से विभाग के पोर्टल से डाउनलोड कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि सभी पुस्तकें नियमित रूप से अपडेट होती रहें

Click Here for More Latest News