Latest News

मगध विश्वविद्यालय: विलंब चल रहे सत्र को नियमित करने पर तेजी से काम शुरू

विश्वविद्यालय ने सत्रों को नियमित करने का लिया फैसला

स्मृति कुमारी

बोध गया: : 21 फरवरी 2023 को हुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बैठक में लिए गए निर्णय पर मगध विश्वविद्यालय ने काम शुरू कर दिया। 2 साल देर चल रहे वर्ष 2018–21 सत्र की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है ।

मगध विश्वविद्यालय के पोर्टल से ये जानकारी प्राप्त हुई है की 2018–21 सत्र की प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेंगी जब की ऑनर्स पेपर की परीक्षाएं 17 मार्च से ही शुरू हो गई है जो की 28 मार्च तक चलेंगी ।  तृतीय खंड की परीक्षा में 51 हजार कुल छात्र शामिल है ।

साथ ही वर्ष 2019–22 सत्र की द्वितीय खण्ड की भी परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है । जो की 11 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेंगी और 28 अप्रैल से 3 मई तक प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी । मगध विश्वविद्यालय में पिछले 12 साल से एकेडमिक सत्र अनियमित चल रही है ।   अनुसार वर्ष 2010 से ही शैक्षणिक सत्र में देरी शुरू हुई थी जो की अब तक सुधर नहीं पाई है ।
सत्र विलंबित होने के कारण छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से छात्रों ने कई जगहों पर आंदोलन किया था और शिकायतें भी दर्ज कराई थी । छात्रों की मुश्किलों और शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए अंततः विश्वविद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र को नियमित करने पर काम शुरू कर दिया है । 

पटना विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सहित कई जगहों पर सत्र नियमित है।  बिहार के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक होने के बावजूद भी मगध विश्वविद्यालय का सत्र देरी से चल रहा है । उम्मीद है आने वाले दिनों में इस पर ध्यान दिया जाएगा ।

Click Here for More Latest News