Sports

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब की हुई शुरूआत

-पहले मैच में शिक्षणेतर कर्मचारियों की टीम ने मारी बाजी

 

 महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब द्वारा बाबा जयरामदास क्रिकेट स्टेडियम, पाली में शैक्षणिक व शिक्षणेतर कर्मचारियों की टीमों के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बॉल खेलकर किया। कुलपति ने इस अवसर पर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव व विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

20-20 फारमेट में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर शिक्षणेतर कर्मचारियों की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शैक्षणिक कर्मचारियों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 110 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 35 रन टीम के कप्तान डॉ. विकास सिवाच ने बनाए। शिक्षणेतर कर्मचरियों की टीम की ओर से मनोज बिष्ट ने 17 रन तथा दिनेश चौहान ने 19 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए। जवाबी पारी में शिक्षणेतर कर्मचारियों की टीम ने 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.2 ओवरों में 9 विकेट से मैच जीत लिया। शिक्षणेतर कर्मचारियों की टीम की ओर से संजीव कुमार ने 41 रन व टीम के कप्तान रामबीर गुर्जर ने 36 रनों की पारी खेली। शैक्षणिक कर्मचारियों टीम की ओर से एकमात्र विकेट डॉ. जितेंद्र कुमार ने हासिल किया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब संजीव कुमार को दिया गया। 

 

 

 

Click Here for More Sports