Latest News

हकेवि में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

आनॅलाइन क्लास व ऑफलाइन क्लास विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. युद्धवीर जैलदार के संयोजन में किया गया।

 

 

  • बी.टेक. कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मारी बाजी

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आनॅलाइन क्लास व ऑफलाइन क्लास विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. युद्धवीर जैलदार के संयोजन में किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता तर्क शक्ति के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है। 

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की सात टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में डॉ. वी.एन. यादव, सह-आचार्य, मनोविज्ञान विभाग; डॉ. श्री राम पाण्डेय, सह-आचार्य, सूचना व पुस्तकालय विभाग व डॉ. सुमन, सहायक आचार्य, वाणिज्य विभाग ने निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में समाज शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य तनवी भाटी ने स्वागत भाषण दिया। इसके उपरान्त डॉ. युद्धवीर जैलदार ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाया। प्रतियोगिता में बी.टेक. कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने प्रथम पुरस्कार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने द्वितीय तथा मनोविज्ञान विभाग की टीम ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। निर्णायक मण्डल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों सहित कुल 51 सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अन्त में समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. युद्धवीर जैलदार ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया

 

Click Here for More Latest News