Latest News

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी तकनीकी टूल्स पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

नाबार्ड के प्रबंधक कृष्ण कुमार रहे उपस्थित

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राजभाषा अनुभाग की ओर से बुधवार को हिंदी में तकनीकी टूल्स
का उपयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में नाबार्ड भोपाल के
प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि
विश्वविद्यालय में कार्यालयीन कार्यों में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तिमाही कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
इसी उद्देश्य हेतु विश्वविद्यालय में हिंदी सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है। कुलपति ने कहा कि इस प्रकार का
व्यावहारिक प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को हिन्दी के कार्यालयीन प्रयोग में मददगार साबित होगा। उन्होंने
कार्यशाला के विशेषज्ञ का भी विश्वविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील
कुमार ने स्मृति चिह्न प्रदान कर विशेषज्ञ का स्वागत किया।
प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना है और मुझे यकीन
है कि कार्यशाला के माध्यम से प्राप्त जानकारी को अपने कार्यालयीन कार्यों में अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है
कि भविष्य में भी ऐसी कार्याशालाओं का आयोजन होता रहेगा। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में पधारे कृष्ण
कुमार ने कहा कि हिंदी का प्रयोग आसान है क्योंकि यह हमारी अपनी भाषा है। तकनीकी मोर्चें पर अगर कुछ समस्याएं
आ रही हैं तो कुछ प्रयासों के द्वारा उनका समाधान किया जा सकता है। उन्होंने राजभाषा अधिनियमों के विभिन्न नियमों
से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के हिन्दी अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने विशेषज्ञ वक्ता का
परिचय प्रस्तुत किया। इसी के साथ-साथ उन्होंने हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रचलित ई-टूल्स की भी जानकारी
प्रतिभागियों को दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की हिंदी सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. बीरपाल सिंह यादव
सहित, नराकास महेंद्रगढ़ के सदस्य कार्यालय, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्रभारी, शिक्षक, कर्मचारी
उपस्थित रहे।

Click Here for More Latest News