Latest News

भारतीय ज्ञान परंपरा का वाहक है योग प्रो. टंकेश्वर कुमार

कुलपति ने योग के प्रचार और प्रसार के लिए योग विभाग की सराहना की और कहा कि योग से जुड़कर व्यक्ति भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित होता है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस, 21 जून 2023 की तैयारियां जारी हैं। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के योग विभाग व
योग, ट्रैकिंग एवं एडवेंचर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में योग के प्रति आमजन का जागरूक करने के
उद्देश्य से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। कुलपति ने योग के प्रचार और प्रसार के लिए योग
विभाग की सराहना की और कहा कि योग से जुड़कर व्यक्ति भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित होता है।
जिससे उसका आत्मबोध बढ़ता है और यह आत्मबोध ही राष्ट्र बोध कराता है, जो व्यक्ति के संपूर्ण
नागरिक बनने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।
योग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे
योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों सहित आमजन के लिए सामान्य योग प्रशिक्षण, योग के विद्यार्थियों और
शोधार्थियों द्वारा दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला महेंद्रगढ़ के गाँव जांजडियावास की व्यायामशाला
में योग विभाग के शोधार्थी प्रदीप कुमार सामान्य योग प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहे हैं। इस योग
प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयार करना है। जिससे वह अपने जीवन
में योग को समाहित कर सकें और अपना जीवन सभी प्रकार से स्वस्थ और समुन्नत बना सकें। योग
विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ अजय पाल ने बताया कि योग विभाग प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी
महेंद्रगढ़ जिले के कई स्थानों पर सामान्य योग प्रशिक्षण दे रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक योग
विभाग के सहायक आचार्य डॉ नवीन हैं, जिन्होंने योग के कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर
करने की योजना बनायी है। योग विभाग लोगों से योग करने और उससे जुड़ने की अपील करता है,
जिससे व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होता है।

Click Here for More Latest News