Exams / Admission

हकेवि में कार्यशाला का हुआ समापन

दूसरे सत्र में हकेवि के इंजीनियरिंग एवं अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. फूल सिंह ने ‘इमेज प्रोसेसिंगः एन ओवरव्यू‘ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार से शुरू हुई मैथमैटिकल मॉडलिंग विद सिमुलेशन इन एप्लाइड साइंसेज
विषय पर डीएसटी-एसईआरबी द्वारा वित्त पोषित एक सप्ताह की ऑनलाइन कार्यशाला के पांचवें दिन के पहले तकनीकी सत्र में
एमएनएनआईटी इलाहाबाद में गणित विभाग के सह आचार्य प्रो. मुकेश कुमार ने (2+1)-आयामी युग्मित एमकेडीवीसीबीएस
समीकरण के कुछ अपरिवर्तनीय समाधान विषय पर अपना व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में हकेवि के इंजीनियरिंग एवं अभियांत्रिकी
विभाग के प्रो. फूल सिंह ने ‘इमेज प्रोसेसिंगः एन ओवरव्यू‘ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर
कुमार ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग व आयोजको को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि
विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों के कौशल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए।
डीएसटी-एसईआरबी द्वारा वित्त पोषित इस कार्यशाला के पांचवें दिन के तीसरे तकनीकी सत्र में निज़वा विश्वविद्यालय, ओमान में
गणितीय और भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. महमूद खालिद जसीम ने ‘सामाजिक, स्वास्थ्य और व्यावहारिक भौतिक विज्ञान में
गणितीय मॉडलिंग‘ पर प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया। इसके पश्चात कार्यशाला समापन सत्र की शुरुआत विश्वविद्यालय
कुलगीत के साथ हुई। तत्पश्चात गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। कार्यशाला के सयोजक
डॉ. जितेंद्र कुमार ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. ए. के. यादव ने कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का परिचय प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के समापन सत्र का संचालन शोधार्थी पारूल पूनिया ने किया। कार्यशाला के अंत में प्रो. फूल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित
किया। इस अवसर पर गणित विभाग के सभी शिक्षकों के साथ सांख्यिकी विभाग के डॉ. रविंदर सिंह और सभी शोधार्थी उपस्थित
रहे।

Click Here for More Exams / Admission