Institutional Activities

कुलपति ने साहसिक शिविर से लौटे स्वयंसेवकों से की मुलाकात

स्वयंसेवकों के अनुसार शिविर में उनको पहाड़ी जीवनशैली के बारे में बुनियादी जानकारी दी गई एवं देवदारों के वृक्षों से घिरे मैक्लोडगंज की महत्ता को भी विस्तृत रूप से वर्णित किया गया। साथ ही उन्हें बचाव अभियान के रस्सी के माध्यम से स्ट्रेचर बनाने जैसे बुनियादी विषयों की जानकारी भी दी गई।

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के दो स्वयंसेवकों ने हरियाणा सरकार के तत्वाधान में उच्चतर शिक्षा विभाग (एनएसएस सेल) द्वारा आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर में प्रतिभागिता की। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण क्षेत्रीय संस्थान मैक्लोडगंज, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में आयोजित शिविर में हकेवि के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सौरभ वर्मा एवं समाजशास्त्र विभाग के छात्र दिनेश ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व सम-कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने शिविर से लौटे स्वयंसेवकों से भेंट की एवं उनको शुभकामनाएं दी तथा निरंतर समाज सेवा में लगे रहने के लिए आशीर्वाद दिया।

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक एवं कृत्रिम पहाड़ों पर चढ़ना, रस्सी के माध्यम से नदी को पार करना, रैपलिंग, जुमारिंग, जिपलाइनिंग आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा भागसुनाग मंदिर, डल झील, नड्डी की लेई, सेंट जॉन चर्च एवं हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध ट्रिउण्ड ट्रैक जैसे स्थलों का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि शिविर में स्वयंसेवकों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसका प्रयोग वे समाज सेवा के क्षेत्र में निश्चित रूप से करेंगे। स्वयंसेवकों के अनुसार शिविर में उनको पहाड़ी जीवनशैली के बारे में बुनियादी जानकारी दी गई एवं देवदारों के वृक्षों से घिरे मैक्लोडगंज की महत्ता को भी विस्तृत रूप से वर्णित किया गया। साथ ही उन्हें बचाव अभियान के रस्सी के माध्यम से स्ट्रेचर बनाने जैसे बुनियादी विषयों की जानकारी भी दी गई।  

Click Here for More Institutional Activities