Institutional Activities

हकेवि में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

-हकेवि में देखने को मिला भारतीय कला-संस्कृति को बेजोड़ संगम

-रामकेश जीवनपुरिया व हरिओम कौशिक ने बढ़ाई समापन सत्र में बिखेरा रंग 

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना के पंद्रह वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की मुख्य अतिथि के रूप गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन में समापन सत्र में हरियाणवी लोक कलाकार रामकेश जीवनपुरिया व हरिओम कौशिक ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से रंग बिखेरा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित विभिन्न उपलब्धियों के माध्यम से समूची विकास यात्रा का स्मरण किया और भविष्य की कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर शैक्षणिक, शिक्षणेतर, विद्यार्थी, शोधार्थी व आउटसोर्स के सभी सहभागियों को उन्हें प्राप्त पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र के लिए बधाई दी और कहा कि यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। कुलपति ने अपने संबोधन में शिक्षको को पुरस्कृत करने के विषय में कहा कि इससे उनमें विद्यार्थियों के प्रति और अधिक मेहनत के साथ काम करने का भाव पैदा होगा। कुलपति ने दो दिवसीय आयोजन में सम्मिलित विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों की भी सराहना की और कहा कि सभी को पुरस्कार मिल पाना संभव नहीं है लेकिन उनका प्रयास महत्त्वपूर्ण है।

इससे पूर्व में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला व भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने सभी सम्मानितजनों को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रयास उल्लेखनीय और अनुसरणीय है। अवश्य ही वे अन्य सहयोगियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने आंतरिक गुणवत्ता व आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कारों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के निर्देशन व मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय स्तर पर सभी सहभागियों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता के अवसर विकसित किए गए हैं। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, डॉ. रेनु यादव व कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरती यादव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

हकेवि वार्षिक पुरस्कार 2024 की सूची

शैक्षणिक श्रेणी

  • बेस्ट रिसर्चर सहभागिता (साइंस एंड इंजीनियरिंग) अवार्ड डॉ. एजाज अंसारी को,
  • बेस्ट रिसर्चर सहभागिता (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) डॉ. सुनीता तंवर को,
  • बेस्ट रिसर्चर अन्वेषक (साइंस एंड इंजीनियरिंग) अवार्ड डॉ. मुनीष मानस को,
  • बेस्ट रिसर्चर पब्लिकेशन (साइंस एंड इंजीनियरिंग) अवार्ड डॉ. मनीषा पांडे को,
  • बेस्ट रिसर्चर पब्लिकेशन (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) डॉ. आर.पी. पांडे को,
  • बेस्ट रिसर्चर इम्पेक्ट (साइंस एंड इंजीनियरिंग) डॉ. अंशु को
  • बेस्ट रिसर्चर इम्पेक्ट (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) प्रो. रंजन अनेजा को
  • बेस्ट रिसर्चर एच इंडेक्स (साइंस एंड इंजीनियरिंग) डॉ. रूपेश देशमुख कोे,
  • बेस्ट रिसर्चर एच इंडेक्स (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) डॉ. अजय कुमार को,
  • बेस्ट रिसर्चर प्रोजेक्ट (साइंस एंड इंजीनियरिंग) डॉ. पूजा यादव को,
  • बेस्ट रिसर्चर प्रोजेक्ट ( मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान) डॉ. रीमा गिल को,

 

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के सर्वेक्षण में शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल होने के लिए

प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. बिजेंद्र सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अरुण काजला, डॉ. नितिन गोयल, डॉ. रूपेश देशमुख, डॉ. अंशु व डॉ. मनीषा पांडे को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इसी क्रम में मेट्रो रेल परियोजना के समन्वय के लिए प्रो. अजय कुमार बंसल को;

विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में अनुसंधान में महिलाओं की भागीदारी हेतु डॉ. पूजा यादव को; तथा

हकेवि के लिए अधिकतम संख्या में पेटेंट योगदान के लिए डॉ. सविता बुधवार को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

विभागों की श्रेणी में

गुणवत्ता में सुधार तथा आईक्यूएसी जानकारी समय पर उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न पहलों के लिए

अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, पोषण जीवविज्ञान विभाग, तथा भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

शिक्षणेतर श्रेणी

पवन कुमार, राजेश कुमार, हर्ष कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, तानिया कौशिक, संदीप कुमार व जितेंद्र कुमार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

विद्यार्थियों की श्रेणी

  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पब्लिकेशन इन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अवार्ड पी. साईं गणेश को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पब्लिकेशन इन स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेस अवार्ड प्रिया भारद्वाज को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पब्लिकेशन इन स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेस अवार्ड राहलु को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पब्लिकेशन इन स्कूल ऑफ एजुकेशन अवार्ड सिद्धार्थ साग्रे को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पब्लिकेशन इन स्कूल ह्यूमिनिटी एंड सोशल साइंसेस अवार्ड कविता को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पब्लिकेशन इन स्कूल बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज अवार्ड मनीषा को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पेटेंट इन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अवार्ड रजत यादव  को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पेटेंट इन स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेस अवार्ड शारोल सेबस्टियन को,
  • बेस्ट स्टूडेंट रिसर्चरः पेटेंट इन स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेस अवार्ड दीपिका व प्रदीप कुमार को,
  • आउटसोर्स कर्मचारियों की श्रेणी

शिव शंकर, अमरजीत सिंह, संजय कुमार, सतीश कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, राम किशन, भूप सिंह, मनीष, राजेश, राजबाला, राजरानी, सुनील व कृष्ण कुमार को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

 

Click Here for More Institutional Activities