Exams / Admission

हकेवि में चार वर्षीय बीए बी.एड पाठ्यक्रम में पंजीकरण का अंतिम दिन कल

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा आयोजित होगी एनसीईटी -2023 की परीक्षा

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड पाठ्यक्रम में पंजीकरण का कल बुधवार को अंतिम दिन है। विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम में दाखिले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जा रहे नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) -2023 के आधार पर करेगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटिड बीए बी.एड पाठ्यक्रम एक बेहतरीन विकल्प है। शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि बीए बी.एड पाठ्यक्रम के अतंर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 50 सीटें उपलब्ध है जिसमें दाखिल के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। आवेदन जोकि शिक्षण के क्षेत्र में रूचि रखते है और इसमें आगे बढ़ने के इच्छुक है वो इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए बुधवार 19 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। एनटीए की ओर से एनसीईटी -2023 की परीक्षा के लिए शुरू ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी। जहां तक आवेदन की बात है तो ऑनलाइन आवेदन व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक https://ncet.samarth.ac.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं।

Click Here for More Exams / Admission