हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग कौशल एवं तकनीक जी 20 सम्मेलन के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जर्मनी के एआरडी टेलिविजन के दक्षिण एशिया के ब्यूरो चीफ पीएन नारायणन एवं अरब समाचार के भारत से पत्रकार संजय कुमार ने कार्यशाला को संबोधित किया व उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का पत्रकार बनने व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रकारिता करने के बारे में प्रशिक्षित किया। दक्षिण एशिया में बंग्लादेश, अफगानिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, भूटान सहित कईं अन्य देशों को पिछले 25 वर्षों से कवर कर रहे पत्रकारों ने विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों में अंतरराष्ट्रीय विषयों को सोचने व समझने की क्षमता विकसित करती हैं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम नारायणन ने कहा कि जी 20 सम्मेलन को चीन, रूस, अमेरिका सहित यूरोप व दक्षिण एशिया सहित दुनिया के 3000 से अधिक पत्रकारों ने कवर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन न केवल पत्रकारों के लिए बल्कि आने वाले पत्रकारों की पीढ़ी के लिए भी सीखने के अवसर होते हैं। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि असली पत्रकार वही है जो अपनी कहानी को संदर्भ प्रदान कर सके। कहानी ऐसी होनी चाहिए जिसका एक शुरुआत, मध्य और अंत हो। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे मोबाइल व मल्टीमीडिया को अपने साथी बनाएं। उन्होंने कैमरा तकनीक, समाचार लेखन तकनीक, पोस्ट प्रोडक्शन सहित समाचार को कहने की विभिन्न विधाआंे से विद्यार्थियों को अवगत कराया। अरब समाचार के भारत में संवाददाता संजय कुमार ने कहा कि दुनिया भर की 95 प्रतिशत आबादी का नेतृत्व करने वाले सभी नेता जी 20 सम्मेलन में पहुंचे, तो अपने आप में यह एक बड़ी कहानी व सम्मेलन था। ऐसे सम्मेलनों के आयोजन से पत्रकारों की नेटवर्किंग, संचार व कार्य कुशलता तीनों बढ़ते हैं। उन्होंने पिं्रट मीडिया को एक मल्टीमीडिया परिदृश्य के रूप में वर्णित किया जहां एक ही समय में कई काम करने की जरूरत होती है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने दोनो वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि जी 20 सम्मेलन पत्रकारिता की दृष्टि से एक बड़ी घटना एवं कहानी थी। वैश्विक मीडिया ने इस कहानी को कैसे रिपोर्ट किया इसे पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी समझ सकें, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक आलेख नायक ने सभी वक्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. भारती बत्रा सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Click Here for More Latest News