Institutional Activities

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने चलाया मीडिया एवं सूचना साक्षरता अभियान

इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक, स्कूल के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

यूनेस्को के आहवान पर सप्ताह भर विभाग में चलेगा अभियान

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने यूनेस्कों के आहवान पर वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को गांव जांट में सूचना साक्षरता अभियान चलाया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रमित सूचनाओं से बचने के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यूनेस्को हर वर्ष 24 अक्टूबर से 31 अक्तूबर के बीच वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह का आयोजन करता है।

विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में विभाग के सभी शिक्षकों ने बाला जी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जांट में विद्यार्थियों को मीडिया एवं सूचना साक्षरता के महत्त्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्यों आमजन को सही सूचनाओं के महत्त्व के बारे में अवगत करवाते हुए भ्रमित सूचनाओं के बारे में लोगों को जागरूक बनाना है। आज पूरी दुनिया में 600 करोड़ से अधिक लोग डिजिटल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क एवं बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में वे गैर जरूरी व भ्रमित सूचनाओं से लड़ रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में हमें सही गलत का पता होना चाहिये और भ्रामक सूचनाओं से बचना चाहिये। आज हमारे पास डिजिटल युग में सूचनाओं की कोई कमी नहीं है अगर कमी है तो इसी बात की है कि हम गलत सूचनाओं से किस प्रकार से बच पाये और सही सूचना ग्रहण कर पाये। जब तक हमें इस डिजिटल युग में सही और गलत सूचनाओं की समझ नहीं होगी हम आगे नहीं बढ़ सकते है। विभाग के शिक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार व नीरज कर्ण सिंह का कहना है कि मीडिया का काम लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए बाला जी स्कूल के अध्यक्ष कैलाश कौशिक को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को आज हर उम्र का व्यक्ति 24 घंटे मीडिया का प्रयोग करता है। ऐसे में मीडिया के कंटेंट के बारे में लोगों को जागरूक करना पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की और से सार्थक प्रयास है। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक, स्कूल के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे। 

Click Here for More Institutional Activities