Sports

हकेवि में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित

विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग आयोजित इन प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के पहले दिन पहले दिन शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।

हरियाणा:- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 21 से 29 अगस्त 2023 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक विकास में मददगार साबित होते हैं। साथ ही आपसी मेलजोल को बढ़ाने में भी खेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए हमें अध्ययन-अध्यापन के साथ खेलों में भी प्रतिभागिता करनी चाहिए।

विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग आयोजित इन प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के पहले दिन पहले दिन शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के शोधार्थियों ने मैच के दौरान स्थानापन्न कर्त्तव्यों का पालन किया। विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. रविंदर पाल अहलावत ने मैच का औपचारिक उद्घाटन किया। मैच में शैक्षणिक टीम की ओर से मौलिक विज्ञान पीठ के प्रो. विनोद कुमार, शिक्षा पीठ के प्रो. प्रमोद कुमार व प्रो. दिनेश चहल, गणित विभाग के प्रो. फूल सिंह, प्रो. राजेश कुमार गुप्ता, प्रो. ए.के. यादव व डॉ. शाहजहां शारीरिक शिक्षा विभाग से प्रो. जय प्रकाश भूकर, रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. हरीश कुमार, हिंदी विभाग के डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के डॉ. विकास सिवाच ने तथा गैर शैक्षणिक टीम की ओर से एक्सईएन अमरजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, नरेश कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप जाखड, अमित श्योराण, दिनेश सिंह चौहान, रामवीर गुर्जर, संदीप डागर आदि उपस्थित रहे। रोमांचक मुकाबले में शैक्षणिक टीम से 2-1 जीत दर्ज की।  

 

Click Here for More Sports