Latest News

समर्पण के साथ करे मानवता की सेवा प्रो. टंकेश्वर कुमार

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जाने वाली निःस्वार्थ सेवाओं का सम्मान करने के लिए रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना
(एनएसएस) इकाई के सहयोग से यूथ रेडक्रॉस ने वाद-विवाद प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से कहा कि
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जाने वाली निःस्वार्थ सेवाओं का सम्मान करने के लिए
रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन में प्रतिभागिता कर विद्यार्थियों ने समाज की सेवा के लिए अपना
समर्पण और दूसरों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने की इच्छा दिखाई है। कुलपति ने कहा कि उन्हें
उम्मीद है कि इस आयोजन ने स्वयंसेवकों को रेडक्रॉस समाज और उनके मानवीय कार्यों के बारे में और जानने
का अवसर प्रदान किया है।
विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में
योग विभाग के दीपांशु यादव ने प्रथम तथा औषध विज्ञान विभाग के हर्ष गोस्वामी ने पोस्टर मेकिंग
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। विश्वविद्यालय के उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय पाल शर्मा
ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनएसएस की काउंसलर डॉ.
रेनु यादव ने यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस इकाई के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को उनके
उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक,
विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Click Here for More Latest News