Latest News

भारत अफ्रीका के संबंध और मज़बूत हुए हैं।. प्रो योगेश सिंह

द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन

नई दिल्ली। :- दिल्ली विश्वविद्यालय के अफ़्रीकी अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन आज वाइस रिगल लाज में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने किया।।वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से सब का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि इधर के वर्षों में भारत-अफ्रीका के संबंध और मज़बूत हुए हैं।

जी 20 में इंडिया-अफ़्रीका संबंधों को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए भारत मंडपम में आयोजित इंडो-अफ्रीकन कांफ्रेंस का ज़िक्र किया।उन्होंने ये भी कहा कि भाषा को लेकर भारत में अफ्रीकी मूल के लोगों को कभी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।अफ्रीकी छात्रों को उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की।भारत अफ़्रीका का तीसरा सबसे बड़ा विक्रेता है।आगे उन्होंने ये भी कहा कि अफ़्रीका नहीं होता तो हमारे मोहन दास महात्मा नहीं होते शायद।वसुधैव कुटुंबकम का जिक्र  करते हुए उन्होंने अंत में कहा कि हम तो सारी दुनिया को एक मानकर तंजानिया की हाई कमिश्नर मिसेज अनिशा एंबेगा ने तंजानिया,युगांडा और साउथ अफ़्रीका जैसे देशों के भारत से संबंध का ज़िक्र करते हुए ये कहा कि लगातार व्यापार बढ़ रहा है भारत अफ्रीका का।

पुनीत कुंदन,हाई कमिश्नर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम लोग लगातार भारत अफ़्रीका के संबंधों को और अच्छा करने के लिए प्रयासरत हैं।

स्वागत वक्तव्य में कार्यक्रम के संयोजक प्रो गजेंद्र सिंह ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि हमारा विभाग भारत-अफ्रीका के संबंधों को लेकर नए नए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा विभाग अपनी स्थापना से ही अफ़्रीका के साथ संबंधों को लेकर सचेत रहा है।भारत और अफ़्रीका के संबंधों को और बेहतर करने में अपनी भूमिका निर्वहित करता रहा है।उन्होंने विभाग द्वारा निकलने वाले इंटरनेशनल जर्नल का जिक्र करते हुए इसके वर्तमान अंक का लोकार्पण भी मंचासीन अतिथियों द्वारा कराया।कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में प्रो श्री प्रकाश सिंह,डायरेक्टर साउथ कैंपस और प्रो पायल मागो,डायरेक्टर कॉलेज ऑफ ओपन लर्निंग भी मंचासीन थे।कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई विभागों के अध्यक्ष और डीन सहित विश्वविद्यालय और कालेजों से लगभा 100 अध्यापक और 300 छात्र उपस्थित रहे।वहीं द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन अलग-अलग समनांतर सत्रों में देश-विदेश से आए डेलीगेट ने पेपर प्रस्तुत किया।अलग-अलग टेक्निकल सत्रों की अध्यक्षता प्रो राजेश,प्रो सुरेश,प्रो रश्मि कपूर,डॉ संदीपनी,डॉ मनीष,डॉ प्रेरणा मल्होत्रा,प्रो पल्लवी तथा डॉ जेपी सिंह आदि ने किया।

वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता ने कहा कि भारत और अफ़्रीका के संबंध इस दौर में और मज़बूत हुआ है।वहीं समापन समारोह को सफ़ल बनाने के लिए प्रोफ़ेसर गजेंद्र सिंह ने सभी देशों के डेलीगेट सहित कुलपति,कुलसचिव सब को धन्यवाद दिया।संगोष्ठी को सफ़लता पूर्वक संपन्न कराने व सुचारू संचालन में डा कामाख्या तिवारी,डॉ सुनील विपुल,डा नीरजा शर्मा,प्रवीन चौहान आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Click Here for More Latest News