Latest News

हकेवि की पूजा ने आईएसएस की परीक्षा में पाई सफलता

उन्होंने विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि पूजा की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगी।

सांख्यिकी विभाग की पूजा भारतीय सांख्यिकी सेवा में चयनित

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के सांख्यिकी विभाग की छात्रा पूजा कुमारी ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा में ऑल इंडिया के स्तर पर 21वीं रैंक प्राप्त की है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार से मुलाकात कर छात्रा ने उन्हें अपनी इस उपलब्धि की जानकारी दी और कुलपति ने छात्रा को इस सफलता के लिए बधाई दी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि पूजा की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगी।

सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल कुमार ने बताया कि आईएसएस की परीक्षा में पूजा कुमारी ने ऑल इंडिया स्तर पर 21वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की केंद्रीय सिविल सेवाओं के ग्रुप ए के तहत एक सिविल सेवा है। आईएसएस एक सिविल सेवा है जिसमें सांख्यिकीय विधियों और अनुप्रयोगों में उच्च स्तर की दक्षता है। डॉ. कपिल कुमार सहित विभाग के शिक्षक प्रो. रंजन कुमार साहु, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. अनूप कुमार एवं डॉ. पवित्रा कुमारी ने पूजा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Click Here for More Latest News