Sports

हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

लक्ष्य का पीछा करते हुए हकेवि की टीम ने 4 विकेट खोकर 11.3 ओवरों में 113 रन बनाए। इस तरह हकेवि की टीम ने छह विकेट से विजय प्राप्त की।

 हरियाणा  :- नागपुर विश्वविद्यालय में खेले जा रहे 19वें आल इंडिया वीसी कप-2023 के लीग मैच में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को 6 विकेट से हरा दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने क्रिकेट टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक संतुलन व सामाजिक कौशल को बढ़ाने में भी मददगार होते हैं। यहां बता दें कि जलगांव की टीम महाराष्ट्र राज्य के विश्वविद्यालयों के बीच हुए टूर्नामेंट में सेमीफाइनलिस्ट टीमों में से एक है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये जीत पूरे विश्वविद्यालय की जीत है और भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्टाफ को प्रोत्साहित किया जाएगा। हकेवि क्रिकेट टीम के कप्तान डॉ. जितेंद्र सैनी ने बताया कि आल इंडिया वीसी कप-2023 में देशभर के विश्वविद्यालयों की 30 टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। यह टूर्नामेंट पिछले लगभग 25 साल से पूरे भारत वर्ष में अलग-अलग जगह आयोजित की जाती है। डॉ. सैनी ने बताया कि रामवीर गुर्जर ने मैच में 03 विकेट हासिल किए और 02 कैच भी पकड़े। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। संजीव कुमार शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 बाल पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली एवं डॉ. शाहजहां ने 03 विकेट लिए। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केबीसीएनएम विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हकेवि की टीम ने 4 विकेट खोकर 11.3 ओवरों में 113 रन बनाए। इस तरह हकेवि की टीम ने छह विकेट से विजय प्राप्त की।

Click Here for More Sports